आदरणीय प्रधानमंत्री और आदरणीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ा रहा नगर पालिका जलालपुर
EO ने बताया कि महीने में लगभग ढाई लाख रुपए का डीजल कचरा बहाने के लिए मिलता है
Suyash kumar mishra
एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत किसानों के पराली न जलाने पर जागरूक कर रही है और दो ट्राली पराली देने पर एक ट्राली जहां खाद दे रही है, वहीं नगर पालिका के द्वारा गंदगी का भरमार किया जा रहा है चारों तरफ गंदगी फैलाई जा रही है जिससे जनता अनेकों संक्रामक बीमारियों से संक्रमित हो जाए
जलालपुर अंबेडकरनगर। नगर पालिका के द्वारा लाखो रुपए खर्च कर बनाये गये आरआरसी (कूड़ा निस्तारण घर) भवन में कूड़ा कचरा फेंकने के बजाय इसे सड़क के किनारे गड्ढे में फेंका जा रहा है। जिससे नगरपालिका जलालपुर के मनसा और नियत पर सवाल खड़ा हो होता है।
नगर पालिका के द्वारा किया गया लाखों रुपए का घोटाला
यह हाल तब है जब कूड़ा घर में कूड़ा कचरा भेजने के नाम पर डीजल का रूपया भी निकाला जा रहा है। गौरतलब हो कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जलालपुर नगरपालिका ने जलालपुर कस्बे से लगभग 12 किलोमीटर दूर कांदीपुर गांव में लाखो रुपए की जमीन खरीदा था और इसी जमीन पर लाखो रुपए की लागत से आर आर सी सेंटर का निर्माण किया गया।
लगभग 80% कम दूरी पर ही गिराया गया कचरा
इस हिसाब से 80% डीजल का हुआ घोटाला
इस सेंटर में कस्बा से निकलने वाले कूड़ा को यहां नगरपालिका के वाहन से लाना पड़ता है। किंतु बीते कई माह से कस्बा से निकल रहे कूड़ा को कांदीपुर लाने के बजाय जलालपुर अकबरपुर मार्ग पर वाजिदपुर मोहल्ला के आगे सड़क के किनारे डंप किया जा रहा है।
EO बताया कि प्रति ट्रैक्टर 10 लीटर डीजल नगर पालिका की तरफ से मिलता है
सड़क के किनारे डंप किया जा रहा कूड़ा हवा के वेग से पूरे सड़क पर फैल रहा है और आसपास में दुर्गंध फैला रहा है।
25 वार्डो से प्रतिदिन निकलता है 25 टन कूड़ा
जलालपुर नगर पालिका में कुल 25 वार्ड है। प्रत्येक वार्ड से लगभग 1 टन कूड़ा निकलने का अनुमान है। सफाई कर्मी वार्डो में सफाई के दौरान निकलने वाले कूड़ा को खाली स्थानों पर जमा कर देते है जिसे छोटे और बड़े वाहन पर रखकर कस्बा के बाहर ले जाया जाता है।
लगभग 3 वर्ष पहले तक कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं थी।उस समय कूड़ा सड़क अथवा नदी के किनारे फेकना मजबूरी था किंतु कूड़ा घर बन जाने के बाद कस्बा से निकलने वाले कूड़ा को कांदीपुर स्थित ले आर आर सी सेंटर ले जाना था। वहां इसे अलग अलग करने के लिए लाखो रुपए की मशीन से का प्रयोग करना था जो आज तक नहीं हो पाया।
18 लाख रुपए की मशीन बनी शो पीस
आर आर सी सेंटर में पहुंच रहे कूड़ा कचरा के निस्तारण के लिए लगभग 6 माह पहले लगभग 18 लाख रुपए की मशीन खरीदी गई थी ।जो आज भी कमरे में बंद है।
ईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि कूड़ा घर तक आवागमन के लिए कच्चा रास्ता है। बरसात में रास्ता खराब हो गया था। बुधवार से कूड़ा कांदीपुर जाएगा।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000