खरगोन के एस पी धर्मवीर जी , टी आई मंडलोई जी ने गुरुद्वारा मार्ग की होली में उपस्थिति प्रदान की !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

गुरुद्वारा मार्ग की होली में एस पी श्री धर्मवीर , टी आई श्री मंडलोई जी ने सम्मिलित होकर समस्त गुरुद्वारा मार्ग के निवासियों को होली की शुभकामनाएं दी , एस पी साहेब ने कैमरे लगाने की सलाह प्रदान की
खरगोन – प्रख्यात समाजसेवी श्री राजू चावला के छोटे से आग्रह पर नगर के एस पी और टी आई गुरुद्वारा मार्ग की होली में सम्मिलित हुए , गुरुद्वारा मार्ग के वरिष्ठ सदस्य और स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता ने एस पी श्री धर्मवीर जी को बताया , वर्षो तक साथ रहने वाले गुरुद्वारा मार्ग के परिवार होली दहन की वर्षो की उस को परंपरा को जारी रखे है जो भारतीय जनता पार्टी के राजेश रावत परिवार ने प्रारंभ की थी , गुरुद्वारा मार्ग से जाने के बाद भी सभी परिवार होली के दिन अवश्य आकर आपस में मिल जुल कर होलिका दहन करते है , संतोष गुप्ता ने एस पी साहेब को बताया इसी भूमी पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश जी पटेल के परिवार ने नगर में सबसे पहले गुजरात के गरबों को प्रारंभ किया जिसमे मेरा कार्य गरबों से पूर्व झाड़ू लगाने का , गरबा करने वाली लडकियो की व्यवस्था , संचालन का होता था ! एस पी श्री धर्मवीर जी ने गुरुद्वारा मार्ग की महिलाओं से भी बात की ओर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की !
टी आई श्री मंडलोई जी को दिनेश पटेल ने बताया इस होली की जमावट गुरुद्वारा मार्ग के मुस्लिम भाई करते है , राजू चावला ने एस पी साहेब को अपने दो पुराने घर बताए !
गुरुद्वारा मार्ग की होली में श्री प्रकाशचंद्र श्रीमाली , श्री निर्मल गुप्ता , भाटिया परिवार , चावला परिवार , सोनी परिवार , गुप्ता परिवार , गुजराती समाज के सदस्य , माली समाज , श्रीमाली परिवार , राठौर परिवार , जैन फेमिली , रावत परिवार ने सम्मिलित होकर होलिका का पूजन अर्चन किया , ब्राम्हण देवता मोनू पांडे ने होलिका का दहन किया और भक्त प्रहलाद के जीवित बचते ही , सभी ने भक्त प्रहलाद की जय जय कार की , एक दूसरे को होली की बधाईयां दी , ठंडाई का रसपान अनेक पुलिस भाईयो और उपस्थित परिवार द्वारा किया गया !
स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Comment