अरविन्द शुक्ल
जलालपुर अंबेडकर नगर।कोतवाली जलालपुर परिसर में धनतेरस, दीपावली व छठ पूजा पर्वो को लेकर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में शांति कमेटी की बैठक आयोजन की गयी ।
बैठक में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने व्यपारियों के साथ किसी अनहोनी को लेकर व्यापारियों का आह्वाहन किया कि यदि वह बैंक या घर आते जाते समय पुलिस की सुरक्षा चाहें तो वह तत्पर हैं।
कोतवाल ने सभी व्यापारियों से कहा कि पर्व में भीड़भाड़ का फायदा कोई उचक्के न उठा पाएं इस लिए सभी व्यापारियों को कोतवाली की तरफ से विशेष सुरक्षा दी जायेगी। जिन व्यापारियों को पुलिस की आवश्यकता है समय से सम्पर्क कर ले।
इस दौरान व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल कसोधन ने धनतेरस के दिन नगर के अंदर बड़े वाहन को प्रवेश न दिये जाने की मांग की। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने छठ पूजा के दौरान नगर के शिवाला घाट पर प्रमुख आयोजन होने की जानकारी देते हुए घाट की सफाई व उजाले का उचित प्रबंध करने की मांग की।
बैठक के बीच तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद नागरिकों को आपस में मिलकर पर्व मनाने की बात करते हुए दुकानों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरे को दुरुस्त करा लेने को कहा।
तहसीलदार ने बैठक के बाद पटाखे की दुकानों के चिन्हित स्थान रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया। और मैदान में लगी खजले की दुकान के मालिक को निर्देशित किया कि वह पर्व के तीन दिनों तक भट्टी आदि जलाकर यहां दुकान पर कोई सामान तैयार न करें।
बैठक में ईओ नगरपालिका अजय कुमार सिंह,एसडीओ विद्युत मुकेश कुमार के अलावा मानिक चंद सोनी,अरुण कुमार सिंह,बेचन पांडेय,आनंद जायसवाल,संदीप गुप्ता, इब्ने अली जाफरी समेत तमाम व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000