शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से कृष्को को अधिक से अधिक करें लाभान्वित:-डीएम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ को लेकर हुई बैठक
संवाददाता अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार योजना की बैठक की गई।बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि आत्मा योजना अंतर्गत फॉर्म स्कूल, प्रदर्शन कृषकों को जागरूक करने हेतु कृषक प्रशिक्षण, एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम कराए जाते हैं, जिसमें कृषि एवं कृषि से संबंधित सभी विभागों को भी लक्ष्य देकर कार्य किया जाता है। इस योजना अंतर्गत कुल रुपए 2.51 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत 100 हेक्टेयर चना प्रदर्शन का लक्ष्य है इस योजना के तहत दलहन बीज पर 50% अनुदान दिया जाता है। योजना में पंपसेट, रोटावेटर, लेजर लैंड लेवलर, सीड ड्रिल आदि सहित कुल 47 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है तथा कृषकों के बीच में प्रचार प्रचार कर जागरूक किया जाता है। जनपद स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न कृषि कार्य योजना क्रियान्वयन हेतु अनुमोदित की गई। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में सांवा, कोदो, मड़ुवा, रागी, कुटकी मिलेट्स की मिनी किट वितरित कर उत्पादन बढ़ाया जा रहा है जिसमें कुल 75 कार्यक्रम आयोजित करके कल 19.31 लाख की कार्य योजना क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित रखी गई। बैठक में प्रगतिशील किसान राम आसारे यादव तिहरा भियांव द्वारा भरवा मिर्ची की खेती की तकनीकी पहलुओं जानकारी दी गई। कांति देवी द्वारा स्वयं व अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर की जा रही प्राकृतिक एवं जैविक खेती के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के उत्पादन उससे आय सृजन में वृद्धि संबंधी अपने अनुभवों को साझा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जान कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सहायक निदेशक कृषि सहित संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील कृषक बंधु आदि उपस्थित रहे।