सरकारी जमीन को खतौनी दिखाकर किया गया क्रय विक्रय उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में
संवाददाता बंटी सिंह
जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा ग्रामसभा में स्थित गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि ग्रामसमाज के खाते में दर्ज है जिसको क्रेता हरिश्चन्द्र और विक्रेता दिनेश भली-भांति जानते हैं यह दोनों कजपुरा ग्रामसभा के ही निवासी हैं इसके बाद भी सार्वजनिक भूमि को हड़पने की नियति से उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में लेख पत्र संख्या 5488 , खण्ड संख्या 3563 पर गाटा संख्या 504 की चौहद्दी न दिखाकर गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि के सम्पूर्ण रक्बे को हड़पने की नियति से फर्जी चौहद्दी दिखाकर उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में क्रय विक्रय का खेल खेला गया जबकि पूर्व में इसी भूमाफिया गिरोह के ऊपर कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 514/2021 धारा 419,420,467,468,471,472,504,506 तेरह लोगों के विरुद्ध दर्ज है जिसमें लापता व्यक्ति के स्थान पर सभापति नाम के व्यक्ति को दूधनाथ बनाकर विक्रय किया गया है इसके बाद भी इनकी इतनी हिम्मत राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के मौन होने के कारण अब सरकारी जमीन की ही चौहद्दी का बैनामा दस्तावेज में दिखाकर क्रय विक्रय किया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सख्त आदेश है कि सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जाये इसके बाद भी उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में सार्वजनिक भूमि की ही चौहद्दी का बैनामा हो रहा है भू-माफियों का गिरोह पूरी तरीके से अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा गांव में अपनी पैठ राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों तक बढ़ाते दिख रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण उक्त बैनामा दस्तावेज है।