लेखपाल से बीती रात्रि में एस डी एम से कहासुनी के बाद कोतवाली में भेजवाया गया फिर कुछ देर बाद उसे पुलिस हिरासत से छोडवाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संदीप जायसवाल

टाण्डा अम्बेडकर नगर।

तहसील टाण्डा के एक लेखपाल से बीती रात्रि में एस डी एम से कहासुनी के बाद कोतवाली में भेजवाया गया फिर कुछ देर बाद उसे पुलिस हिरासत से छोडवाया गया।साथ ही लेखपाल के निलंबन की भी चर्चा पूरे दिन तहसील परिसर में चलती रही लेकिन वह निर्मूल साबित हुई एस डी एम ने बताया कि कोई कार्यवाही नही की गई वहीं कोतवाल टाण्डा ने बताया कि कोतवाली लाये गए लेखपाल को कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में लगभग 11 बजे एस डी एम टाण्डा शशिशेखर ने एक लेखपाल को अपने कार्यालय में तलब किया और किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई जिसपर एस डी एम ने लेखपाल को बगल में स्थित कोतवाली टाण्डा में भेजवा दिया कुछ देर बाद फोन कर उसे रिहा करा दिया इस बात की चर्चा पूरे दिन तहसील में चलती रही वही लेखपाल के निलंबन की भी चर्चा हो रही थी इस संबंध एस डी एम टाण्डा से मोबाइल फोन पर जानकारी मांगी तो उन्होंने किसी भी कार्यवाही से इनकार किया।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है