शिवलिंग को हटाकर मस्जिद बनी है, शिवलिंग को अकबर ने वहां से निकलवाकर फेंकवा दिया था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

1566 में अकबर से सोझावल राजा का युद्ध हुआ था

जो कुआं है वह लगभग 3000 वर्ष पुराना है

यहां लगभग 2100 राजभर सैनिक शहीद हुए थे

यह हिंदुओं का प्राचीन स्थान है और राजभरों की धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है

सोझावलगढ़ नाम बदलकर इस परिक्षेत्र का नाम अकबरपुर किया

अंबेडकरनगर लोरपुर का प्राचीन नाम सोझावलगढ़ है इसके जो राजा थे राजभर राजा सोझावल रावत थे और इसका नाम प्राचीन है सोझावलगढ़ है और इस राज्य की स्थापना किया था महाराजा सुहेलदेव राजभर के प्रपौत्र थे नेचंद्र उन्होंने इसकी स्थापना कराई थी यहां 1566 में अकबर से सोझावल राजा का युद्ध हुआ था यह युद्ध दो दिन युद्ध चला था और यहां लगभग 2100 राजभर सैनिक शहीद हुए थे उस युद्ध में और अकबर ने धोखे से महाराजा सोझावल को रात्रि में मारा था ! इसके बाद उसने सोझावलगढ़ नाम बदलकर इस परिक्षेत्र का नाम अकबरपुर किया और जो की इसी परीक्षेत्र में इसका नाम आता था जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर इसका नाम था इसलिए इसने जलालपुर किया

और जो कुआं है लगभग 3000 वर्ष पुराना है और वहां जो मस्जिद बनी हुई है पुरानी वह शिवाला है ! शिवलिंग को हटाकर मस्जिद बनी है शिवलिंग को अकबर ने वहां से निकलवा कर फेंकवा दिया था यह हिंदुओं का प्राचीन स्थान है और राजभरों की धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है

वही इस मामले में कोतवाली अकबरपुर पुलिस सुस्त कार्य कर रही है लीपा पोती करने में लगी है सख्त कार्रवाई करने से बच रही है जिससे हिंदुओं के आस्था का अपमान है

यह बोले विहिप नेता अरविंद पांडेय

वही इस संबंध में विहिप नेता अरविंद पांडे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने लखनऊ तक सभी उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है और इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करवाते हुए कुआं को पुनः हासिल करेंगे और उस प्राचीन स्थल का सौंदर्य करण भी होगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे

आज अकबरपुर उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाया था कार्यालय में परंतु चुनाव व्यवस्था के कारण ग्रामीणों से मुलाकात नहीं कर सके उन्होंने कल 2:00 बजे लोरपुर ग्राम सभा में स्वयं घटनास्थल पर जाने का उन्होंने आश्वासन दिया घटनास्थल स्वयं पहुंचकर निरीक्षण करेंगे

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है