न्यूज इंडिया डिजिटल की पड़ताल:- अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री बन रही बीमारियों का कारण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

न्यूज इंडिया डिजिटल की पड़ताल:- अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री बन रही बीमारियों का कारण

 

भीषण बारिश के बाद भी नहीं रुक रही धूल,परेशान हैं आस पास के लोग

संवाददाता इल्तिफ़ातगंज अंबेडकरनगर। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ आसपास के लोगों को गम्भीर बीमारी मिल रही हैं तो वहीं पेड़ पौधों फसलों को भी नुकसान हो रहा है, आखिर ऐसे कैसे बगैर मानक के पर्यावरण एनओसी मिल गई, जहां एक तरफ उड़ती हुई राख जानलेवा साबित हो रही तो दूसरी तरफ़ सीमेंट के उड़ते कण भी साइटोसिलिकोसिस जैसी गम्भीर बीमारी दे रही हैं फिर भी प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं,

 

क्या है मामला एनटीपीसी पावर प्लांट के सामने लगे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा हजारों लोगों को मौत के करीब पहुँचाया जा रहा हैं,जहां एक तरफ इनके द्वारा डम्प की गई राख जानलेवा साबित हो रही तो वहीं दूसरी तरफ आसपास के फसल भी प्रभावित हो रहे है।

इनसेट

 

पेड़ो पर जमा है धूल और गर्दा

 

स्वरूप टीम द्वारा जब अल्ट्राटेक फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया तो वहां आने जाने वाले रास्ते पर एक फिट तक धूल गर्द रहे आसपास लगे पेड़ पौधो पर धूल मिट्टी राख सीमेंट के कण इनके पत्तियों पर जमे रहे।

इनसेट

 

उड़ रही राख से लोगों का जीना हुआ दुर्लभ

 

इन दिनों बारिश में जहां यह धूल गर्द कीचड़ बन जाते है तो वहीं दो दिन बाद ही राख मिट्टी उड़कर आसपास के लोगों का जीना दूभर कर देता है।

इनसेट

साइटोसिलिकोसिस वीमारी होने का है खतरा

 

हम कह सकते हैं कि सीमेंट कारखाने के मजदूरों को साइटोसिलिकोसिस होने का खतरा होता हैं।ल्यूकेमिया रक्त कैंसर है जो आपके शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि के कारण होता हैं।वही राख धूल से त्वचा एलर्जी,दमा नाक कान में जलन,कफ जमना टीबी, श्वास, कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों के शिकार हो सकते है।

इनसेट

 

फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से फसल हो रही नुकसान

 

फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से फसलों को नुकसान हो रहा है वही फसल में काम करने वाले लोगों को भी फसल पर जमी धूल से एलर्जी हो रहा है तेज हवाओं के झोंके कई किलोमीटर तक प्रभावित करती हैं।

 

इनसेट

गम्भीर बीमारियों को न्यौता गांव में जमा धूल

 

अल्ट्राटेक फैक्ट्री के आसपास निरीक्षण के दौरान देखने को मिला कि आसपास के दर्जनों गांवों में धूल अपना प्रभाव जमाए हुए हैं कई ग्रामीणों से बात करने पर मालूम हुआ कि यहां तो मेडिकल टीम दवा आदि की व्यवस्था नहीं है सुबह सोकर उठे तो एक प्रत धूल से नहा रहे है, जो गम्भीर बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है प्रदूषण रोकने के लिए कोई बेहतर इंतजाम देखने को नही मिला।

इनसेट

 

जनपद के अधिकारी कर्मचारी मौन

 

अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण से जहां हजारों लोग प्रभावित है तो वहीं कोई आवाज उठाने वाला नहीं है जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों को इस तरफ देखने तक का समय नहीं है।लोगों को गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने के लिए छोड़ दिया गया है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है