महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्स यू वी 400 (इलेक्ट्रिक वाहन) को समारोहपूर्वक किया लांच
मुख्य विकास अधिकरी, व डीडीओ के साथ अन्य ग्राहकों की उपस्थिति में हुइ लांचिंग
संवाददाता अंबेडकरनगर । अयोध्या फैजाबाद रोड पर स्थित अमित मोटर्स महिंद्रा सो रूम पर एक्स यू वी 400 (ई वी) लांच हुई।मल्टीनेशनल वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित शक्तिशाली और अति सुरक्षित क्षमता वाहन महिंद्रा एक्स यू वी 400 (ई वी)” को आधिकारिक तौर पर दिनांक 6 फरवरी 2024 को जनपद में लांच किया l महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा एक्स यू वी 400(ई वी) ” के लांच को लेकर उपस्थित जनसमुदाय में काफी उत्सुकता देखी गईं। मेगा लांच अवसर पर अमित मोटर्स प्रा० लि० के निदेशक संजय घई व सीईओ अमित कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन (आईएएस) तथा जिला विकास अधिकारी, सुनील तिवारी के साथ गणमान्य अतिथियों की उपस्थित रहीं।जनसमुदाय ने मार्केटिंग एंड सेल्स कंसल्टेंट्स से वाहन के फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा यह वाहन ग्राहकों के बीच निश्चित रूप लोकप्रिय होगा, अमित मोटर्स के जनरल मैनेजर संजीव मिश्रा, ने काफी विस्तार से गाड़ी के बारे में सभी को बताया।तमाम नए फीचेर्स के साथ सभी ग्राहकों के लिए प्रस्तुत “एक्स यूं वी 400 (ई वी)” को उभरते भारत की पहली पसंद के रूप में सड़क पर हुकूमत करने वाले एक लीजेंड्री मजबूत CUV के तौर पर अनेक विश्वस्तरीय विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया है । उच्च अस्तरीय परफॉर्मेन्स के साथ साथ दो वेरिएंट ई एल 39.5 के डब्लू एच और ई सी 34.5 के डब्लू एच में उपलब्ध है, सभी उपस्थित लोगों ने इसके सभी एडिशन को अत्याधुनिक (EV)तकनीक से लैस भरोसेमंद वाहन के रूप में बनाया गया है, उक्त वाहन की उपस्थित सम्मानित आगंतुको ने खूब प्रशंसा की इस अवसर पर अमित मोटर्स प्रा०लि० के , सी ई ओ अमित कुमार सिंह, जीएम एस के मिश्र, एसएम राशेष मिश्र, सेल्स मेनेजर विक्रम सिंह व प्रदीप त्रिपाठी तथा समस्त कर्मचारी व सहकर्मी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सीइओ ने आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।