अंतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन के छोटे भाई की पैसे के लेन देन में हुईं हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
तीन घण्टे के अंदर ही कोतवाली टांडा पुलिस ने घटना का किया पत्र फास एसपी ने दी सभी
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।अतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन रहे परवेज के छोटे भाई की पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद में चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी टाण्डा पुलिस ने तीन घण्टे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने भी किया और तीन घण्टे के अंदर खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर टाण्डा कोतवाल संतोष कुमार सिंह को शाबाशी दी।
घटना क्रम के अनुसार आज सुबह टाण्डा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के मोहल्ला नैपुरा सकरावल में स्थित एकता मैदान के पास एक युवक की लाश पड़ी है सूचना पर सी ओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी,कोतवाल संतोष कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। लेकिन मौके पर आस पास के लोगों द्वारा शव की तुरन्त पहचान नही हो सकी कुछ देर में ही शव की पहचान सलाहुद्दीन आयु लगभग 16 वर्ष पुत्र खलीलुल्लाह निवासी मोहल्ला हयातगंज पश्चिम टाण्डा के रूप में हुई।पहचान होते ही पुलिस ने बीती रात्रि में लगभग 11 बजे हत्या में शामिल अभियुक्त गुफरान पुत्र अमजद निवासी मोहल्ला हयात गंज जो बीती रात्रि में पुलिस को सूचना दिए कि सलाहुद्दीन ने उसके ऊपर बकाया रुपया मांगने पर चाकू से वार किया है पुलिस रात्रि में सलाहुद्दीन की तलाश करने लगी लेकिन वह नही मिला और आज बुधवार की सुबह उसकी लाश मिली । पुलिस के बताए जाने के अनुसार बीती रात्रि मृतक व अभियुक्तगण फोन करके चाय पीने के लिए इकट्ठा हुए और एक स्कूटी न0 यू पी 45 एच 8537 पर सवार होकर चारो युवक जिसमे गुफरान पुत्र अमजद,शादान पुत्र मैनुद्दीन,गोलू पुत्र छेदी निवासीगण मोहल्ला हयातगंज पश्चिम कोतवली टाण्डा एकता मैदान पहुंचे जहां पर पैसे के लेन देन को लेकर विवाद शुरू हुआ तो मृतक ने चाकू से गुफरान पर वार कर दिया कि इतने में हाथ पकड़ कर चाकू छीन कर सलाहुद्दीन के पेट पर कई वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी। गुफरान ने रात में अपने को बचाने हेतु पुलिस को सूचना दी थी जो घटना के खुलासे में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुई पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्कूटी व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने व
भी किया।
ज्ञात हो कि मृतक सलाहुद्दीन अंतराष्ट्रीय माफिया रहे परवेज का सबसे छोटा भाई था।परवेज की हत्या कई वर्ष पूर्व भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल के बुटवल में कर दी गयी थी लेकिन अभी वह जनपद के पुलिस रिकार्ड में फरार ही चल रहा है पुलिस के रिकार्ड में उसकी मौत दर्ज नही है बीते वर्ष 1992 से फरार चल रहे परवेज के कोतवली में लूट व हत्या के 22 मुकदमे दर्ज हैं जिसका हिस्ट्रीशीट न0 64 ऐ है।पुलिस ने मृतक सलाहुद्दीन के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।पुलिस ने तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 302 आई पी सी व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं।