संदीप जायसवाल
टाण्डा अम्बेडकर नगर। बीते 31 अक्टूबर को टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल गोठ में विवाहिता महिला की मौत पर दहेज हत्या के मामले में मां ने टांडा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया है।
वादनी हजरतुंन्निशा पत्नी स्व0 नबी अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर कोतवाली टाण्डा का आरोप है कि उसने अपनी पुत्री मरजीना खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से बीते 8 मई 22 को विपक्षी सिरताज पुत्र अली हुसैन निवासी मोहल्ला सकरावल गोठ के साथ किया था शादी के बाद से सिरताज व उसके भाई महताब आलम दहेज की मांग करते रहे।बीते 28 अक्टूबर 24 को विपक्षी सिरताज मेरी पुत्री के मेरे घर से लेकर गया और कहा कि जल्द ही मोटरसाइकिल का इंतजाम कर मेरे घर भेज देना।बीते 31 अक्टूबर को सकरावल मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि आपकी लड़कीं का देहांत हो चुका है।जब वादनी का परिवार पहुंचा तो मिट्टी को सकरावल स्थित हत्तु शाह कब्रिस्तान में दफन किया जा रहा था वादनी का कहना है कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी लड़कीं की हत्या की गई है वादनी ने यह भी बताया कि वह काफी डरी हुई थी और कुछ सोच समझ नही पा रही थी इस नाते तहरीर देने में देर हुई। इस संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।