



संवाददाता गोपाल सोनकर गोपी
दुकान में चोरी का खुलासा करने पर व्यापारियों ने कोतवाल, उपनिरीक्षक समेत अन्य सिपाहियों को सम्मानित किया तथा आशा व्यक्त किया कि आगे भी पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा करती रहेगी।
बीते एक सप्ताह पूर्व नगर क्षेत्र स्थित गोयल साड़ी सेंटर के दुकान में कार्यरत कर्मचारी ने रात में शटर का ताला खोलकर ₹3 लाख चुरा ले गया था। पीड़ित दुकानदार के तहरीर पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर ढाई लाख रुपए बरामद किया था। मामले का खुलासा किए जाने से दुकान मालिक सक्रिय गोयल समेत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि के जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल सहित अन्य व्यापारियों ने जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, हल्का उप निरीक्षक विक्रम सिंह व हल्का सिपाही को शॉल ओढ़ते हुए राधा कृष्ण का चित्र भेंट किया तथा सभी को मिठाई खिलते हुए सम्मानित किया। इस दौरान दुकान मालिक सप्रिय गोयल ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता व सफल प्रयास से चोर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है। और आशा भी व्यक्त किया कि पुलिस व्यापारियों के हित और जान माल की सुरक्षा के लिए लगातार तत्पर रहेगी। जिससे हम व्यापारी गण निडर होकर सुरक्षित व्यापार कर सके।
Suyash kumar mishra 8755777000