भैया दूज के पर्व पर बहनों के हाथ से बने लजीज व्यंजनों को खाकर भाइयों ने वस्त्र आभूषण आदि उपहार स्वरूप देकर मंगल कामना की।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टाण्डा अम्बेडकर नगर ।कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को भैया दूज के नाम से जाना जाता है। इस पर्व पर बहने भाइयोंकि के दीर्घायु होने की कामना करती है। इस मौके पर सरयू स्नान का विशेष महत्व है। प्रातःकाल से ही तामेश्वर नाथ महादेव डुहिया, हनुमान गढ़ी सहित अन्य घाटों पर लोगों की भारी भीड़ स्नान के लिए रही। स्नानोपरान्त श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दान देकर मंदिरों में पूजा अर्चना किया। मान्यता है कि यम द्वितीया के दिन सरयू स्नान कर श्वेत वस्त्र धारण कर ब्रहमा, विष्णु, शिव और देवी सरस्वती की आराधना विधि विधान पूर्वक करनी चाहिए। भैया दूज के पर्व पर बहनों के हाथ से बने लजीज व्यंजनों को खाकर भाइयों ने वस्त्र आभूषण आदि उपहार स्वरूप देकर मंगल कामना की। वहीं दूसरी ओर नगर के मोहल्ला मुबारकपुर में स्थित प्राचीन काली मंदिर पर भैया दूज के मेले का परम्परागत आयोजन हुआ। इस अवसर पर पंडित दीपक उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कराया। मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने खूब खरीदारी की।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है