भीटी थाने की पुलिस चोरी का नहीं कर पा रही खुलासा कर रही लीपापोती
खेत में गए परिजन चोरों ने कर ली चोरी,भीटी थाना क्षेत्र के पकड़ी नगऊ पुर का है मामला
संवाददाता भीटी अम्बेडकरनगर।भीटी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पकड़ी नगऊ पुर पोस्ट रुदऊ पुर के निवासी पृथ्वी राज पुत्र चैतू राम के घर पर 21को समय लगभग 04 बजे चोरी हो गई। जिसमें पुराने जेवरात व नकदी मिलाकर लगभग *पचास* *हजार* रुपए की चोरी हुई है। चोरी की घटना उस समय हुई जब पृथ्वीराज और उनकी पत्नी दोनों लोग खेत में चारे के लिए गए थे और इनके घर में इनके अलावा कोई और परिवार नहीं है। चारा लेकर जब वापस घर पर आए तो देखा घर के पीछे का दरवाजा खुला था और घर में सारे सामान इधर-उधर पड़े हुए थे चोरों ने जेवरात निकालकर जेवर के पर्स व बैग जमीन पर फेंक दिए थे तथा पैसा निकाल कर भी पर्श नीचे फेंक दिए थे । तब पृथ्वीराज ने 112 पर फोन किया और 112 की गाड़ी आई और 112 के सिपाहियों द्वारा उक्त घटना का अवलोकन भी किया गया और 112 द्वारा यह बताया गया की भीटी थाना पर जाकर एक तहरीर दे दीजिए पृथ्वीराज द्वारा 21 को ही समय लगभग 08 P M पर भीटी थाना प्रभारी के नाम से तहरीर भीटी थाने पर दिया किन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ना ही पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा हो पाया। पृथ्वीराज बहुत गरीब परिवार है। चोरी में हुए नुकसान के कारण पृथ्वीराज बहुत ही डरा हुआ है। फिर भी भीटी पुलिस बार-बार थाने का चक्कर लगवा रही है इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष अमित पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है जल्द मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी।