पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संदीप जायसवाल

टाण्डा अम्बेडकर नगर।

टाण्डा कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों नगर पालिका परिषद के सामने गली से टी वी एस मोपेड बाईक चोरी हो गयी थी। जिसकी विवेचना चल रही थी इसी दौरान कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव ने मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सब्जी मंडी टाण्डा से मो0 रफीक पुत्र स्व0 रशीद निवासी छज्जापुर कोतवाली टांडा को बस्ती जनपद से चोरी हुई मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया जबकि साथी फरीद अहमद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मो0 निवासी छज्जापुर भागने मे सफल हो गया।

रफीक अहमद की निशान देही पर पुलिस ने नगर पालिका के सामने गली से चोरी हुई मोपेड, बस्ती जनपद से चुराई गई बाईक एच एफ डीलक्स और बजाज प्लेटिना वरामद किया।

पुलिस की पुंछताछ मे रफीक अहमद ने बताया कि फरीद अहमद के साथ बाईक चोरी करके नंबर प्लेट बदल कर बेच देते थे। उससे मिलने वाले पैसे को आपस में बांट लेते थे।जब तक बाइक नही बिकती थी इधर उधर खड़ी कर देते थे और खुद भी चलाते थे। ग्राहक मिलने पर बेच देते थे।पुलिस ने अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है