बारिश ने बिजली विभाग का खोला पोल, विगत दो दिनों से समस्याओं से जूझ रही जनता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

..बारिश ने बिजली विभाग का खोला पोल, विगत दो दिनों से समस्याओं से जूझ रही जनता

 

पहले सुध लिए होते तो नहीं होता ब्रेकडाउन आखिर किसने की इतनी बड़ी गलती

 

संवाददाता अंबेडकरनगर। बारिश ने बिजली विभाग का पोल खोल दिया है विगत दो दिनों से सप्लाई बाधित हजारों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों को छोड़ अन्य नदारद कहने को तो तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी नियुक्त लेकिन प्राइवेट से लिया जा रहा काम ।जिले के विद्युत वितरण खण्ड टांडा के 33/11 सेवागंज विगत दो दिन से ब्रेकडाउन चल रहा है बिजली के द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने के कारण समस्याओं से जूझ रही आम जनता कटेहरी विधानसभा के नाजुक क्षेत्रों में यह हाल है जबकि शासन स्तर पर बिजली विभाग को निर्देश जारी किया गया है कि कर्मचारी रात्रि में भी बिजली बहाल करे लेकिन विगत दो दिन से समस्याओं से जूझ रही लाखों आबादी।

इनसेट

 

आखिर किसकी गलती

 

बिजली विभाग बारिश के पहले अगर सचेत हो गई होगी तो ब्रेकडाउन की समस्या आती ही नहीं जगह जगह पेड़ आदि की वजह से हल्की हवा के चलते ब्रेकडाउन हो रहा है, लेकिन बिजली विभाग इसे बारिश के पहले छटाई करवाने की जहमत नहीं उठाई नतीजा लगातार हल्की बारिश में भी ब्रेकडाउन का शिकार होना पड़ रहा है।

इनसेट

 

दर्जनों कर्मचारी फिर भी अभाव

 

सेवागंज सबस्टेशन पर कई दर्जन कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं लेकिन यह मात्र फील्ड में मीटर चेकिंग पैसे कमाने के लिए ही रहते है,दर्जन भर कर्मचारी जो खम्बे ब्रेकडाउन देखने के लिए नियुक्त किए गए वह तो खम्बे पर चढ़ना तक नहीं जानते उनका कार्य मात्र फील्ड में वसूली का हैं अवर अभियंता की नाकामी का नतीजा यह कर्मचारी बिजली सप्लाई चलवाने में असमर्थ है।

इनसेट

 

प्राइवेट कर्मचारियों से हो रहा कार्य

 

मजे की बात तो यह है कि इन कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों से कार्य लिया जाता है जबकि अगर कोई दुर्घटना हो गई तो इन्ही कर्मचारियों को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देते है,सेवागंज फीडर पर चंदन, मिश्रीलाल, गुलशन सहित दर्जन भर प्राइवेट कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है,दर्जनों संविदाकर्मियों के रहते अर्जुन, साधुराम नामक दो कर्मचारी ही पूरी सप्लाई चलवाने के लिए है बाकी अन्य मीटर रीडिंग के नाम पर वसूली के लिए है।

इनसेट

 

तो क्या अवर अभियंता की कमी

 

बिजली विभाग के अवर अभियंता रामजी द्वारा कोई ध्यान न देना लापरवाही बरतने के कारण ही कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं किया जाता नतीजा ब्रेकडाउन होने के चलते समस्यओं का सामना करना पड़ता है ।

इनसेट

 

अधिशासी अभियंता द्वारा गोंद लिया गया

 

अजब गजब हैं साहब सेवागंज फीडर अधिशासी अभियंता द्वारा गोंद लिया गया है जब महोदय के गोंद लिए गए फीडर का यह हाल है तो फिर अन्य जगहों का क्या हाल होगा अवर अभियंता के सीधे रवैये के कारण कर्मचारियों की मनमानी करने का नतीजा आमजनमानस को अंधेरे में रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है