राम लीला व दुर्गा पूजा को लेकर अराजक तत्वों व अपराधियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर:-राजीव श्रीवास्तव 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राम लीला व दुर्गा पूजा को लेकर अराजक तत्वों व अपराधियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर:-राजीव श्रीवास्तव

रात्रि में सभी प्रतिमा के पंडालो व रामलीला के पास पैदल मार्च का सुरक्षा का एहसास दिला रहे थानाध्यक्ष

सम्वाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।शारदीय नवरात्रि त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से अलीगंज थानाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ रात्रि में सभी प्रतिमा के पंडालो व रामलीला के पास पैदल मार्च व वाहनों से मार्च कर जनता में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।

इस सम्बन्ध में वार्ता करने पर थानाध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टाण्डा में 10 दिनों तक चलने वाली राम लीला व दुर्गा पूजा को लेकर अराजक तत्वों व अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है साथ ही जनता से भी रूबरू होकर उन्हें किसी भी मामले का संज्ञान पुलिस को देने हेतु उत्प्रेरित किया गया साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों व दुर्गा पूजा पंडालों तथा राम लीला रंग मंच के आस पास महिलाओं की सुरक्षा हेतु ऐंटी रोमियों टीम को सक्रिय कर सादी वर्दी में महिला व पुरुष सिपाहियों को भी लगाया गया है। थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडालों की देखभाल हेतु ड्यूटियां लगाई गई है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा में राम कृष्ण लीला समिति द्वारा भगवान राम के जीवन पर आधारित राम रंग मंच पर राम लीला शुरू हो गयी है । जिसमे पुलिस की डियूटी लगाई गई है। इसी कड़ी में कोतवाली टांडा पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाकर दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रामलीला त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरी तरह तत्पर दिखाई पड़ रही है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है