बूथ पर हुई बी एल ओ की पिटाई के मामले में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, भाजपा नेता को भी धमकाने का सामने आया मामला
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। बीते शनिवार को लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के डुहिया पोलिंग बूथ पर हुई बी एल ओ की पिटाई को लेकर फेसबुक पर कमेंट को लेकर भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष को भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के रिश्तेदार (जीजा )द्वारा फोन पर दी गयी धमकी के सम्बन्ध में युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष राधे वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरिक्षक दीपक सिंह रघुवंशी का कहना है कि हमे कोई तहरीर नही मिली है तहरीर व्हाट्सएप पर घूम रही है जबकि राधे वर्मा का कहना है ने बताया क़ि रात में लगभग जब हम 9:30 पर कोतवाली गए तो कोतवाल मौजूद नहीं थे जिसपर मैंने मौजूद दीवान संदीप राय को तहरीर दी है। आप को बताते चले कि अभी तक कोतवाली टाण्डा पुलिस ने बी एल ओ की पिटाई का भी मुकदमा नही दर्ज किया है। श्री वर्मा को मिले गाली गलौज के सम्बन्ध में एक ऑडियो भी वायरल है जो शोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें आशीष मिश्रा द्वारा खुद बीएलओ की पिटाई का मामला खुद कबूल रहे हैं ।
राधेश्याम वर्मा पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम चिंतौरा थाना टाण्डा का आरोप है कि उनके मोबाइल पर आशीष मिश्रा पुत्र अज्ञात के मोबाइल से मेरे मोबाइल पर फोन 27 मई को लगभग 6 बजे शाम को आया था जिसमें बी एल ओ के साथ मारपीट की पोस्ट डालने को लेकर दोनो लोगों में बहस हुई और राधे का आरोप है उन्हें मारने पीटने की धमकी दी गयी राधे ने कहा है की यदि उनके साथ कोई घटना घटती है तो जिम्मेदार विपक्षी होंगे। बरहाल भाजपा नेता राधे वर्मा के साथ में गाली गलौज को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इनसेट
वहीं इस संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी हमारे पास ऐसी कोई तहरीर नहीं आई हैं केवल फोन पर किसी नेता से बात हुई है। शाम को बुलाया हूं, मामले की जानकारी लेकर कार्यवाही की जायेगी।