पउवा पिलाने पर अपना वोट बेचने जैसा पाप करने को महापाप कहते हैं -संजय निषाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

निषाद पार्टी के तत्वाधान में मनाया गया शहादत दिवस

कार्यक्रम के दौरान डा संजय निषाद ने सपा बसपा कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

संवाददाता अंबेडकरनगर। हिंदू समाज मे महिलाओ को देबी का दर्जा देकर पूजते है जबकि मुश्लिम समाज के लोगो मे हलाला करवाया जाता है इस तरह से नारी सम्मान के व बलिदान दिवस के रूप में मनाये जा रहे निषाद पार्टी के तरफ से स्व फूलन देबी के बलिदान दिवस पर निषाद को सम्बोधित करने पहुँचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कही। डॉ संजय निषाद ने बताया कि समाजवादी पार्टी के मुख्य मुलायम यादव के द्वारा चरवाहे समाज को आज यादव बनाया बसपा की सुप्रीमो मायावती अपने बिरादरी को उसे मुकाम पर पहुंचाया जहां आज उनके बिरादरी को किसी भी व्यक्ति को कुछ कह दो तो पहले जेल होगी फिर बेल नहीं होगी उसके बाद ₹7 लाखमिलेगा डॉक्टर निषाद ने बताया कि आज हम एक हो जाएंगे मजबूत हो जाएंगे तो देसी ठर्रा पव्वा पीने का हमारे नाम के आगे का लेवल मिट जाएगा

फूलन देबी के 25वीं सहादत दिवस के बहाने कटेहरी विधानसभा के अवसानपुर ग्राम सभा में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे बतौर मुख्यातिथि डॉक्टर संजय निषाद ने सपा बसपा पर जमकर बरसे। तथा आगामी उपचुनाव में कटेहरी विधान सभा से अपने प्रत्याशी को जितवाने का भी फार्मूला बताया। पहुचते ही केंद्रीय मंत्री संजय निषाद ने स्व फूलन देबी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। जनसभा में उपस्थित निषाद पर मतदाताओ को अपने हक के लिए लड़ाई लड़ कर पाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही अपने समाज को एक जुट करने का कहा। किसी के द्वारा पउवा पिलाने पर अपना वोट बेचने जैसा पाप करने को महापाप बताया। अब दूसरे का झंडा उठाना बन्द करने कर अपने आप को मजबूत बनाने की बात कही। अधिक से अधिक सदयस्ता शुल्क जमकर पार्टी का सदस्य बनने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश निषाद ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर कटेहरी विधानसभा से निषाद पार्टी के पुर्व प्रत्यासी अवधेश द्विवेदी, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष जगत नन्दिनी जिलाध्यक्ष संजय निषाद,व्यासमुनि,बाबूराम निषाद, रंजीत साहनी, श्रवण निषाद केश कुमारी निषाद राष्ट्रीय सचिव निषाद पार्टी महिला जिलाध्यक्ष रीना निषाद निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष संजय निषाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजिद रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है