कार्यकर्ता सम्मेलन में दहाड़े शिवपाल यादव भाजपा सरकार ने नवजवानों का शोषण किया-शिवपाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंबेडकरनगर कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर दहाड़ लगाई इस दौरान शिवपाल यादव के द्वारा भाजपा सरकार पर आरोपो की बौछार कर दिया नौजवानों किसान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

ज्ञात हो कि कटेहरी विधानसभा खाली सीट पर 20 नवम्बर को उपचुनाव होना है,उपचुनाव की प्रत्याशी शोभावती वर्मा के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब शोषित परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रही है नवजवानों के साथ यह सरकार धोखा की है तो वहीं अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने एनकाउंटर पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार हर वर्ग हर जाति के लोगों का उत्पीड़न कर रही है फिर चाहे वह ब्राह्मण,दलित ओबीसी अल्पसंख्यक क्यों न हो फर्जी एनकाउंटर कर यह सरकार डरवाने का काम कर रही है।

कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नवजवानों को नौकरी देने के नाम पर पकोड़ा तलने का काम दे दिया किसानो की फसलों की कीमत दुगनी तो दी नहीं छुट्टे जानवरों की बाढ़ जरूर आ गई हैं,किसानों क साथ यह सरकार धोखा देते हुए 40 किलो की खाद बोरी कर दी कीमत में कमी भी नहीं हुई वजन जरूर कम हो गया है, भाजपा सरकार में चुनाव के दौरान कुछ बिजली मिल रही हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तो मात्र 6 से 7 घण्टे ही बिजली मिलती है भाषण के दौरान अचानक बिजली कटने पर चुटकी लेते हुए श्री यादव ने कहा कि देख रहे हैं यह है भाजपा सरकार की बिजली व्यवस्था अभी आई नहीं कि चली भी गई,कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए श्री यादव ने कहा कि तन मन धन से लगकर उपचुनाव जीते यही उपचुनाव 27 के चुनाव की नींव रखने का काम करेगी

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।