कान्हा गौशाला में जानवर की इंट्री के नाम पर घूस लेते वायरल हुईं बीडीओ 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

••••तो कान्हा गौशाला में जानवर की इंट्री के नाम पर घूस लेते वायरल हुईं बीडीओ

विकास खंड टांडा के भड़सारी गौशाले का हैं मामला आवारा पशु की इंट्री के नाम पर कमीशन का वीडियो वायरल

ग्राम प्रधान और सचिव के नाम होती है वसूली, विना पैसे लिए गेट नही खोलते कर्मचारी

अरविन्द यादव

संवाददाता अम्बेडकर नगर। तो कान्हा गौशालाओं में भ्र्ष्टाचार चरम पर है मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कमीशन की छाया पड़ गया।मुख्यमंत्री के सबसे बड़ी प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला में जमकर कमीशनबाजी 150 रुपये दो आवारा पशु हो या घर के गौशाला में इंट्री फीस वही जो यहां तैनात कर्मी कहे मजे की बात तो यह है कि गौशाला में लगे कर्मचारी ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव तक के नाम पर कमीशन वसूली कर रहे हैं।

बताते चलें विकास खण्ड टांडा के भड़सारी गौशाला में इन दिनों यहां पर तैनात कर्मियों द्वारा आवारा पशुओं व घर के पशुओं को गौशाला में छोड़ने के नाम पर 150 रुपये प्रति यूनिट तय कर दिया गया है, न देने पर गेट नहीं खुल सकता है।जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह दो आवारा पशुओं को गौशाला में लेकर गए जहां दोनों पशुओं के इंट्री के नाम पर प्रति यूनिट 150 रुपये की वसूली की गई, इन कर्मियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के कहने पर यह ले रहे हैं, अगर नहीं दोगे तो फिर यह दोनों पशुओं को ले जाओ पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि यह आवारा पशु गन्ने धान की फसल को बर्बाद कर रहे है, किसी तरह से पकड़कर पशुशाला में लेकर आए तो यहां भी कमीशन कमीशन खेला जा रहा है।

बोले ग्राम पंचायत सचिव

ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले भी शिकायत आई थी तो छुट्टा जानवरों को गौशाला में दाखिल कराया गया था वीडियो में पैसे की मांग की गई है तो कार्यवाही की जाएगी वहीं खण्ड विकास अधिकारी टांडा ने बताया कि हम अभी है नहीं ग्राम पंचायत सचिव को अवगत कराया गया है कार्यवाही के लिए।

Leave a Comment