जिला पंचायत विभाग का कछुआ चाल शुरू,
10 दिसंबर से गोविंद साहब का मेला शुरू।
स्वरूप संवाददाता ढोलबजवा बाजार अंबेडकर नगर। जिले के आलापुर तहसील के अंतर्गत लगने वाला बाबा गोविंद साहब का मेला आगामी 10 दिसंबर से शुरू होकर 1 माह से अधिक चलने वाला यह पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेला है, गोविंद सरोवर की साफ सफाई रंग रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है वही जिला पंचायत के जमीन में लगने वाले दुकानदारों को काफी असुविधा महसूस हो रही है, जबकि एक तिहाई से ज्यादा दुकानदार आ चुके हैं, इन दुकानदारों को जिला पंचायत के उदासीन रवैया से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिला पंचायत द्वारा निर्मित किया गया, रैन बसेरा, सुलभ शौचालय, अभी तक सब झाड़ियां के बीच विश्राम कर रहे हैं, दुकानदारों के लिए लगाया गया टीन सेट, भी उपली बेच रहा है, मेला में प्रवेश मार्ग अमडी मोड़ से जाने वाली सड़क काफी जर्जर है, तथा कटक मार्ग अमोल मार्ग की सभी सड़कों का साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य अभी अधूरी है, जिसको लेकर मठ के मठाधीश बाबा भागेलु दास, बाबा प्रेमदास, मेला अध्यक्ष भौमेन्द़ सिंह उर्फ पप्पू, खजला व्यवसायी सुभाष चंद्र गुप्ता आदि गड़ मान्य लोगों ने मेले से जुड़ी सभी तैयारियां का समय से पूरा करने का मांग किया है।