….तो आवास योजना मात्र छलावा, जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं माली परिवार
सरकार के योजनाओं को पलीता लगा रहे इनके ही अधिकारी
फोटों:- 1
संवाददाता इल्तिफ़ातगंज अम्बेडकरनगर। सरकार की योजनाओं को धरातल पर न लाकर उनकी योजनाओं का बखिया उधेड़ते विकास विभाग केअधिकारी कर्मचारी आवास योजना का जमकर मखौल उड़ा रहे छलावा बना प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार बारिश के मौसम में जगकर डर डर कर जिंदगी जीने के लिए विवश हो गया है।
ज्ञात हो विकास खण्ड टांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत एनवा के लक्षमनपुर गांव निवासी हरिराम माली की हालत इतनी खराब है कि वह जीवन यापन के लिए मन्दिर पर फूल माला बेचकर गुजर बसर कर रहे है, इनके पास रहने के लिए घर नहीं बारिश के मौसम में जर्जर मकान जो मिट्टी की बनी हुई है कुछ भाग बारिश में ढह गया है, लेकिन न तो राजस्व विभाग सुध ले रहा न ही विकास विभाग जर्जर हालत में बने घर में इनका परिवार बारिश के समय जगकर रात काटते हैं कि कही घर गिर न जाए हरिराम ने बताया कि साहब यहां तो आज तक कोई सुध लेने नहीं आए बेटे बहू ने अलग कर दिया है पति पत्नी किसी तरह से गुजर बसर कर रहे है घर की हालत गंभीर है कभी भी हादसा हो सकता है, आवास योजना के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नही हुआ बारिश के समय घर गिरने का डर लगा रहता है।
इनसेट
यह बोले ग्राम पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत सचिव अमरपाल ने बताया कि अगर बारिश में घर गिर जाए तो तहसील प्रशासन को अवगत कराएं वह मदद करेंगे।
इनसेट
यह बोले लेखपाल
लेखपाल शैलेंद्र मौर्या ने बताया कि मैं अभी जल्दी आया हूँ जानकारी नहीं है, सिकरेट्री साहब को अवगत कराएं।वहीं विकास खण्ड अधिकारी से वार्ता नहीं हो सका।