मेमारे मिल्लत सम्मान से सम्मानित हुई समाज सेविका संध्या सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मेमारे मिल्लत सम्मान से सम्मानित हुई समाज सेविका संध्या सिंह

हाल ही में महाराष्ट्र के राज्य पाल से भी सम्मानित हो चुकी हैं समाजसेविका

संवाददाता अंबेडकरनगर। सामाजिक क्षेत्र में अपने कार्यों के द्वारा अलग पहचान और जनपद का मान महाराष्ट्र में बढ़ाने के लिए संध्या सिंह को सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जंग बहादुर, महिला सभा अध्यक्ष सीमा यादव एवम मेमारे मिल्लत इंतजामिया कमेटी जहागीरगंज के संस्थापक नूरूज़्जमा बरकाती द्वारा सम्मानित किया गया। हाल में ही संध्या को महाराष्ट्र राज्यपाल के द्वारा सम्मान मिला है। संध्या का कहना है कि लोगो के द्वारा मिल रहे इस अमूल्य स्नेह को शब्दो में बयां कर पाना संभव नहीं, मुझे बहुत खुशी है की मैं लोगो की उम्मीदों का मान रख पा रही हूं क्योंकि जब कोई मदद के लिए कहता है तो वह अपने मन में काम होने की भावना से ही संपर्क करता है। इस अवसर पर महासचिव मौलाना रफ़ीक रिजवी,विधानसभा टांडा अध्यक्ष रीता चौहान, जिला महासचिव यामिनी गौतम व संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत कपिल देव शर्मा,ओम प्रकाश जायसवाल एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है