कबीर साहित्य शिरोमणि और हिन्दी रक्षक अन्तरराष्ट्रीय सम्मान 2024 से सम्मानित हुए सुरेश लाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कबीर साहित्य शिरोमणि और हिन्दी रक्षक अन्तरराष्ट्रीय सम्मान 2024 से सम्मानित हुए सुरेश लाल

राजकीयहाईस्कूलजहाँगीरगंज,केप्रधानाचार्य,शिवपुर(गयासपुर)के हैं मूल निवासी

संवाददाता अंबेडकरनगर। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज, के प्रधानाचार्य,शिवपुर(गयासपुर)के मूल निवासी स्वर्गीय रामेश्वर लाल श्रीवास्तव तथा श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव के पुत्र सुरेश लाल श्रीवास्तव को जहाँ रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा “प्राइड ऑफ भारत” अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं वार्थी वेलनेस फॉउंडेशन द्वारा “विश्व रत्न सम्मान”और गोपाल किरण समाज सेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा “कबीर साहित्य शिरोमणि अचीवर्स अवार्ड 2024″एवं राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच, इन्दौर, मध्यप्रदेश द्वारा “उत्कृष्ट अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024″से सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच और दिव्योत्थान एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, इन्दौर, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में उसके संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पवन मकवाना और डॉ. दीपमाला गुप्ता द्वारा शिक्षा और हिन्दी साहित्य सृजन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये सुरेश लाल श्रीवास्तव को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ते हुए कहा गया कि सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा शिक्षण तथा साहित्य साधना क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।ध्यातव्य हो कि प्रसाद राव जामि के सम्पादकत्व में जे.टी.एस. पब्लिकेशन, दिल्ली द्वारा इसी माह प्रकाशित “हिन्दी साहित्य का इतिहास”में मातृभाषा हिन्दी की महत्ता और “भारत(विविध विमर्श)” में “भारत छोड़ो आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका”प्रकाशित लेख की भी सम्पादक द्वारा काफी सराहना की गई ।इसके अलावा विश्व रिकॉर्ड धारक अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंच केबी राइटर्स की प्रस्तुति “सपनों के शहर में”साझा संग्रह में प्रकाशित काव्य सृजन परिवार की गिरती साख,माँ मेरी ज़िन्दगी,जीवन श्रृंगार,मातु पिता की सेवा और कर्म की कीमत सन्दर्भ में भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।हिन्दी साहित्य सेवा के प्रति संकल्पित सुरेश लाल श्रीवास्तव ने अपनी उपलब्धियों के लिए अपने पिता स्वर्गीय रामेश्वर लाल,माँ उर्मिला श्रीवास्तव तथा गुरुजन वृन्दों(डॉ.देवी प्रसाद तिवारी,श्रीयुत सुरेन्द्र मोहन उपाध्याय,डॉ. देवमणि पाण्डेय आदि)को दिया है।श्रीवास्तव की इन उपलब्धियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की सचिव रहीं नीना श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद में उप शिक्षा निदेशक राम चेत,जिला विद्यालय निरीक्षक, अम्बेडकरनगर गिरीश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. उपासना रानी वर्मा,जिला समन्वयक अम्बेडकरनगर जितेन्द्र कुमार पाण्डेय,प्रधानाचार्य यदुनाथ प्रसाद यादव, निराकार पाण्डेय,शिक्षक गजेन्द्र पाल, पारस नाथ पाल आदि ने बधाई देते हुए हार्दिक खुशी का इज़हार किया है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है