अम्बेडकरनगर जलालपुर
वाजिदपुर में मुस्लिम परिवार की विधवा औरत की डेढ़ करोड़ की बेश कीमती जमीन कब्जा कराने में अहम रोल एक अधिवक्ता ने निभाया है राजस्व को मैनेज करने में इसलिए वह अधिवक्ता कर्मचारियों के सहयोग में कुछ अधिवक्ता को लेकर सहयोग में खड़ा है
जबकि यही अधिवक्ता ने SDM और तहसीलदार को गाली भी दे रहा है चुनौती भी दे रहा है viral video के अनुसार
प्राइवेट कर्मचारियों के समर्थन में उतरे कुछ अधिवक्ता लोग जमकर हुआ नारेबाजी और जलालपुर तहसील में विरोध
कुछ अधिवक्ताओं का कहना है आप खबर चलाते हैं तो योगी बाबा से कह दो प्राइवेट कर्मचारी की जगह पर सरकारी रख दे आपकी वजह से कोई कार्य नहीं हो रहा जलालपुर तहसील में कई दिनों से
सबका सारांश यह है कि हमें इस बात का गर्व है कि सुयश कुमार मिश्रा की वजह से कर्मचारी और कुछ अधिवक्ता गलत कार्यों की वजह से डिस्टर्ब है
अनाधिकृत कर्मचारियों का तहसील परिसर के अंदर लगा है जमावड़ा
सात वर्षों से काबिज रसूखदार लेखपाल रविकांत त्रिपाठी और न्यायिक मजिस्ट्रेट जलालपुर का बाबू रामबली जो यह भी लगभग सात वर्षों से एक ही तहसील में करत है इन्हीं लोग के उकसावे में हो रहा विरोध
क्योंकि जलालपुर से अकबरपुर रोड वाजिदपुर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की जमीन पर कराया है कब्जा और रामपुर दुबे ग्राम सभा में लंबी डील कर सरकारी जमीनों पर कराया है कब्जा खुलासा से मचा है हड़कंप और न्यायिक मजिस्ट्रेट बाबू का घूस लेने का वीडियो भी वायरल हुआ है फिर भी उच्चाधिकारियों और कुछ भाजपा नेताओं की कृपा से नहीं हो रही है इस रसूखदार लेखपाल और बाबू के ऊपर कार्यवाही
कुछ अधिवक्ताओं का कहना है कि आप तहसील के अंदर नहीं आएंगे क्यों नहीं आएंगे क्या तहसील परिसर पर अधिकार सिर्फ आपका है,गलत कार्य के लिए भी न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता समर्थन कर रहे हैं यह देश के लिए दुर्भाग्य
दरअसल अनाधिकृत कर्मचारियों के द्वारा सिर्फ वसूली का कार्य होता है जो गरीब शोषित वंचित जनता एक तो पीड़ित रहती है ऊपर से उनके द्वारा और पीड़ित की जाती है अब तकलीफ तो ऐसे लोगों को होगा ही जिन्हें उसमें भी हिस्सा मिल रहा होगा
60% अधिवक्ता भाइयों ने हमारा समर्थन किया है अब विरोध तो हर कार्य में होता है भगवान राम का हुआ था तो हम किस खेत की मूली हैं और मैं ऐसे विरोधी लोगों का स्वागत करता हूं आप विरोध कीजिए हम और मजबूत होंगे
हमारा नाम सुयश कुमार मिश्रा है हम भगवान के सिवा इस धरती पर किसी से नहीं डरते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा खबर छपेगी छिपेगी नहीं और वह भी डंके की चोप पर
एक तो गलत कार्य कर रहे हैं ऊपर से तानाशाही क्या जमाना है मैं इसलिए लिख रहा हूं कम से कम जनता जाने की भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ अधिवक्ता लोग आ गए हैं सामने घोर कलयुग
यह बोले तहसीलदार जलालपुर
वही संबंध में तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे जानकारी में मामला नहीं है अब मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी तहसील परिसर के अंदर आने से किसी को नहीं रोका जा सकता सबका अधिकार है
यह बोले उप जिलाधिकारी जलालपुर
वही इस संबंध में उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल ने बताया कि हमने मामला को गंभीरता से संज्ञान लिया है और तहसीलदार को एक-एक पटल पर जांच कर अनाधिकृत कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है तहसील परिसर के अंदर सभी का स्वागत है सभी लोग आएंगे किसी को आने से रोका नहीं जा सकता