संदीप जायसवाल
टाण्डा अम्बेडकर नगर।
दो माह पूर्व टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की अपहृत बालिका को बरामद करते हुए टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया है जहाँ से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है, पुलिस द्वारा बालिका को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है।
कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि बीते 20 अगस्त को ग्राम आलमपुर धनोरा लक्ष्मणपुर का युवक रवि कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद नाबालिग को अपहृत कर ले गया था बालिका के परिजनों ने खोजबीन तलाश के बाद 24 अगस्त को अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था तभी से अपहृत बालिका की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी रहा बीती गुरुवार की रात्रि में लगभग पौने 9 बजे अभियुक्त को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर के पास से कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी,उप निरीक्षक अजय कुमार,उपनिरीक्षक रामग्रहय अपने पुरुष सिपाहियों व महिला टीम के साथ अपहर्ता को गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया। बालिका के बयान पर अभियुक्त के विरुद्ध अपहरण की धारा के साथ दुराचार की धारा व पास्को एक्ट की धारा बढ़ोतरी कर अभियुक्त रवि कुमार का न्यायालय चालान कर दिया गया।