कोयला लदी ट्रक पलटने से एक की मौत, कई घायल
अम्बेडकर नगर । मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहूरपुर बाजार के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक कोयला लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना में ट्रक के नीचे कई लोगों के दब गए, मौके पर उपजिलाधिकारी जलालपुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और हाइड्रा मशीन भी पहुंची, और राहत कार्य शुरू किया गया।
जैसे ही हादसे की खबर मिली उपजिलाधिकारी को, तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। उनकी कार्यकुशलता और टीम की तत्परता से मौके पर फंसे कई लोगों की जान बचाई गई।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां घायलों का उपचार जारी है।
घटना के बाद ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक को उठाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेरकर राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद में हाथ बंटाया और घायल व्यक्तियों को बाहर निकालने में सहयोग किया।
बड़ा सवाल
आखिर ओवरलोड कोयला ट्रक अंबेडकर नगर की सीमा में किसके निगरानी में घुसा इसके जिम्मेदार एआरटीओ विभाग है इस घटना के बाद क्या जिम्मेदार अंबेडकरनगर के एआरटीओ पर कार्यवाही होगी
या फिर संवेदना व्यक्त करके फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करके कि हमने मदद किया है घायलों की उपचार कराया है इसी तरह खाना पूर्ति करके मामले को इति श्री कर दिया जाएगा
जब से नवागत ARTO साहब आए हैं तब से अवैध गाड़ियों के संचालन अम्बार लग गया है इनसे जब भी पूछा जाता है कि आप ऐसे ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करते तो इनका जवाब रहता है कि जब हम चेकिंग पर निकलते हैं हमें दिखाई नहीं देता अब एआरटीओ अंबेडकर नगर से कोई पूछे कि आपको दिखाई नहीं देती तो गाड़ी कैसे संचालन ओवर लोड हो रही थी और कैसे पलट गई
लास्ट में घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी जैसे बड़े अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य का श्रेय ले लिए
जिस प्रकार तत्परता से उप जिलाधिकारी जलालपुर थानाध्यक्ष मालीपुर मिलकर राहत कार्य में हिस्सा लिए घायलों की मदद किया उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में पहुँच वाया उसकी प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है जनता सब जानती है कौन कितना मदद किया है मेहनत किया सेल्फी और फोटो खिंचवाने से सच्चाई बदल नहीं जाती
जलालपुर क्षेत्र वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा नेक इंसान ईमानदार समाज के प्रति समर्पित रहने वाला उप जिलाधिकारी और थानाध्यक्ष मिला है
Suyash kumar mishra
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000