दबंगई के बल पर खतौनी की भूमि को जबरन कब्जा कर रहा दबंग
बार बार शिकायत के बावजूद अहिरौली पुलिस मूकदर्शक बन किसी बड़ी घटना का घटने का कर रही इंतजार
राजस्व विभाग टीम द्वारा तीन तीन बार पैमाइस कर प्रेमनाथ की खतौनी होने की पुष्टि का दिया गया है स्पाट मेमो
संवाददाता अंबेडकरनगर – अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को खजावां के समैसा गांव में खतौनी की जमीन पर जबरदस्ती मनबढ वा दबंग किस्म के लोगों द्वारा खतौनी की जमीन गाटा संख्या426 में गड्ढा खोदकर पिलर डालने का प्रयास कर रहे थे । खाता धारक के पारिवारिक जनों ने निर्माण रोकने का किया प्रयास तो विपक्षियों ने लाठी डंडे फावड़े से प्रहार कर एक महिला को किया घायल सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस को भी निर्माण कर रहे दबंगों ने धक्का मार कर गाली गलौज की। गौरतलब है संबंधित मामला खतौनी की जमीन से जुड़ा है जिसमें खाता धारक प्रेमनाथ शुक्ला के खतौनी की जमीन पर विपक्षियों रामनारायण पुत्र राम यज्ञ, अंकित, रवि पुत्र राम नारायण द्वारा जबरदस्ती गड्ढे खोद कर के पिलर निर्माण कराए जाने तक की बात सामने आई जब की पूर्व में प्रेम नारायण की तरफ से थाना अध्यक्ष अहिरौली को कई बार शिकायत भी किया गया कि हमारी जमीन खतौनी की है जिसमें लेखपाल द्वारा पैमाइश भी किया गया है और वह जमीन लेखपाल के रिपोर्ट में प्रेम नाथ के होने की बात कही गई है लेकिन दबंग किस्म के लोगों का कहना है कि चाहे जो हो जाए हमारा इससे कोई मतलब नहीं है हमें निर्माण करना है तो हम करेंगे चाहे पुलिस प्रशासन कितना भी आ जाए आखिर कितना बड़ा पकड वा किसके शह पर आखिर क्या कारण है। चोटिल महिला मंजू शुक्ला की तहरीर पर अहिरौली पुलिस में सोशल मीडिया पर ख़बरें चलने के बाद विपक्षियों को पकड़ने के लिए समैसा गांव में भेजा जिसमें विपक्षियों के हौसले इतनी बुलंद की दो आरोपियों को किसी तरह अहिरौली पुलिस पकड़ पाई लेकिन तीसरा आरोपी जो अंकित है उसको पुलिस पकड़ने की कुछ छड़ों में छोड़ दिया और वह इस कदर अपने मस्ती में घर के तरफ जा रहा है कि उसको तो तनिक भी पुलिस का भय होता नहीं दिख रहा है आंखिर आरोपी को अहिरौली पुलिस किसके दबाव में छोड़ दी आखिर क्या पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों दबंग के खिलाफ थाना अध्यक्ष अहिरौली क्यों बरत रहे हैं नरमी। संबंधित मामले में थाना अध्यक्ष अहिरौली से जानकारी ली गई थी उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों को पड़कर लाया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।