आयुष्मान आरोग्य मंदिर की हालत बदहाल। संवाददाता रफीगंज अंबेडकर नगर भियांव ब्लॉक क्षेत्र के दुल्हापुर बाजार में बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर की हालत देखने पर यह बयां कर रही है कि यह कूड़ा घर है क्योंकि आरोग्य मंदिर पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नजर भी नहीं जा रही है यही नहीं वहीं पर बगल में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बदहाल हो चुका है यहां तो खुद ही बीमारी पैदा हो रही है आखिर क्या कारण है कि स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और आए दिन गंदगी बढ़ती जा रही है जहां प्रदेश सरकार कई लाख रुपया खर्च करके मरीजों की सुविधा के लिए बनवाने का कार्य करती है वहीं विभाग द्वारा पूरी लापरवाही बरती जा रही है और यहां पर संक्रमित बीमारियों का खतरा लगाकर बढ़ता जा रहा है क्योंकि बाजार का कूड़ा उसी स्थान पर रखा जाता है यदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जल्द से जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो यह आरोग्य मंदिर कूड़ा करकट में तब्दील हो जाएगा।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर की हालत बदहाल। गहरी निद्रा में जिम्मेदार अधिकारी
News India Digital
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']
दबंग ने नाली निर्माण कार्य को रोका, शिकायत के बाद नही हुआ निस्तारण
News India Digital
कजपुरा गांव में डबल रोल का बहरूपिया ले रहा लाभ अम्बेडकर नगर प्रशासन मौन
News India Digital