संगठन की शक्ति से ही बदली जा सकती हैं समाज की दिशा:-राजेश त्रिपाठी
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कि बैठक हुई संपन्न
संवाददाता गोविंद साहब अंबेडकर नगर।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा विकासखंड जहांगीरगंज के गिरैया बाजार में रविवार को ड्रीम पैलेस मैरिज हॉल में ब्लॉक इकाई की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पंडित त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व संचालन महासचिव वागीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी व महिला मंडल प्रभारी मीरा पांडेय संयुक्त रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने आराध्य भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि संगठन की शक्ति से ही समाज की दिशा को बदला जा सकता है कभी अंग्रेजों ने भारत को कमजोर करने के लिए फूट डालो राज करो की नीति की पर चलकर समाज को विखंडित किया आज भी कुछ लोग इसी मानसिकता से हमको गालियां दे रहे हैं और हम असहाय बनकर सुनते रहते हैं अब अपने खिलाफ हो रहे हर कुचक्र का जवाब देने के लिए हम तैयार है ब्राह्मण समाज आदिकाल से भारत में सबको एकजुट रखकर भारत के विकास का प्रयास किया है हम हमेशा सर्व समाज को एक साथ लेकर चले लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व अपने लाभ के चक्कर में हमारे समाज को बदनाम करते रहे हैं लेकिन हमने उसका जवाब नहीं दिया अब समय आ गया है संगठन के माध्यम से समाज को जागृत कर अपने खिलाफ हो रहे हैं हर कुचक्र का जवाब देंगे यह समाज का अगुवा व सनातन धर्म का रक्षक रहा है। हम खुद एकजुट होकर सर्व समाज को संगठित करने का संकल्प लेंगे। विशिष्ट अतिरिक्त के रूप में मौजूद महान शिक्षा विद डॉक्टर उदय राज मिश्रा ने बताया ब्राह्मण समाज को अपने गौरव में इतिहास का अध्ययन करना चाहिए कोई भी समाज जब अपने इतिहास को भूलता है तब उसका पतन होता है प्राचार्य डॉ राम प्रताप मिश्र ने कहा कि लम्बे समय से ब्राह्मण कुचक्र के कारण अपने पथ से भटक गया था लेकिन अब वह जाग गया है अपने को संभालते हुए सर्वसमाज में अपने विरुद्ध हो रही हर साजिश का जवाब देगा। उन्होंने कहा लंबे समय से हो रहे शोषण से ब्राह्मण समाज में अधिक संख्या में लोग बहुत ही दायनीय स्थिति में गरीबी में जीवन जी रहे हैं उनके पास भोजन की भी व्यवस्था नहीं है सरकार से यह मांग की जाएगी कि उनको चिन्हित कर उन्हें भी फिर से मुख्य धारा में ले आने की व्यवस्था की जाए इसके लिए ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद का गठन किया जाए जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के
सी पांडे जी लगातार प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में संगठन मंत्री बलराम मिश्र, पंडित हरिशंकर तिवारी दीनदयाल दुबे पंडित गंगाधर दुबे डॉक्टर राजेंद्र दुबे कौशलपती मिश्रा नन्हे चौबे उद्धव दुबे जितेंद्र त्रिपाठी शिवसागर पांडे राधेश्याम पांडे रामसेवक पांडे महेंद्र कुमार पांडे दिवाकर पांडे अवधेशधार द्विवेदी त्र्यंबक मिश्रा शशिकांत दुबे ब्लॉक रामनगर मीडिया प्रभारी रोहित पाठक समेत सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद रहे। तथा अनेकों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।