श्री राम रंग मंच पर भक्तिमय वातावरण में मुकुट पूजा का भव्य आयोजन शुक्रवार रात सम्पन्न हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता संदीप जायसवाल

 

टाण्डा अम्बेडकर नगर । श्री राम विवाह सेवा समिति मुबारकपुर के तत्वावधान में श्री राम रंग मंच पर भक्तिमय वातावरण में मुकुट पूजा का भव्य आयोजन शुक्रवार रात सम्पन्न हुआ। कार्तिक पूर्णिमा को समिति के पदाधिकारी एवं मंच के कलाकार श्रद्धा के साथ भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, जानकी सीता एवं वीर हनुमान जी महाराज के मुकुट का विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया। पुरोहित पंडित वेद प्रकाश उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया।यजमान समिति के अध्यक्ष संदीप मांझी रहे। पूजन के बाद श्री सुन्दर काण्ड सेवा समिति द्वारा श्री सुन्दर काण्ड पाठ तथा भजन-कीर्तन किया गया।

श्री राम विवाह सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप मांझी ने बताया कि मुकुट पूजा के उपरान्त प्रतिदिन रात्रि में नये और पुराने कलाकारों को मंचीय कार्यक्रम एवं कुशल अभिनय के लिए समिति के निर्देशक सत्य प्रकाश मद्धेशिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक श्री राम रंग मंच पर श्री राम जन्म से लेकर राम विवाह का मनमोहक मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही आकर्षण ढंग से किया जाएगा। मंच पर आयोजित मुकुट पूजा में समिति के राम मूरत गुप्ता, अजय सोनी, जितेन्द्र सोनी, सत्य प्रकाश मद्धेशिया, राजेश सोनी, अभिषेक साहू, श्री सुन्दर काण्ड सेवा समिति के संरक्षक शिव कुमार मिश्र, शिव नारायन जायसवाल,नन्द लाल सोनी, अर्जुन कुमार आचार्य,दिनेश सोनी,ईलू अग्रवाल,कप्तान भारती,राहुल पाठक, पंकज गुप्ता, घनश्याम चौहान सहित दर्जनों कलाकार, समिति के पदाधिकारी व भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।