समूह चलाने वाली महिला के पति ने दलित महिला से ठगी कर निकाल लिया लोन 

Oplus_0

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समूह चलाने वाली महिला के पति ने दलित महिला से ठगी कर निकाल लिया लोन

कागज किसी और फोटो किसी दूसरे का लगाकर कर महिलाओ से की गई ठगी

अनपढ़ गवार दर्जनों दलित महलाओं के साथ समूह संचालिका के पति फर्जीवाड़ा कर निकाला पैसा

पीड़ित महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मांगी न्याय

संवाददाता अंबेडकरनगर।समूह में लोन दिलाने में भी कंपनी के लोगों व समूह चालने वाली महिला के द्वारा बहुत बड़ा फर्जी वाडा करने का मामला सामने आया हैं। जिस महिला की शादी भी नही हुई उसकी फर्जी शादी की आईडी बनाकर और दूसरे का आधार कार्ड और पास बुक लेकर फोटो चेंज कर लोन पास कराकर समूह चलाने वाले महिला के पति ने पैसा डकार लिया ऐसा एक ही मामला नही दर्जनों महिलाओ को समूह चलाने वाली महिला के पति ने अपना शिकार बना डाला हैं । पैसा मनबढ़ किस्म के व्यक्ति ने निकाल लिया और अब कंपनी के लोग किस्त मांगने गरीब महिलाओ के घर जाते हैं। महिलाओ ने लोन भी नही लिया और किस्त भी मांगी जा रही हैं मामले को लेकर पीड़ित महिलाएं काफी परेशान हैं।जिसकी शिकायत पीड़ित महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं।फिर हाल अभी तक पुलिस की तरफ से फर्जीवाड़ा करने वाले समूह संचालिका के पति के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की हैं।

पीड़िता दुर्गावती पत्नी हरिराम राम निवासी पीठापुर सरैया ने पुलिस अधीक्षक कों शिकायती पत्र सौप कर आरोप लगाया हैं कि गावँ के धर्मेन्द्र प्रताप यादव व

उनकी पत्नी उर्मिला यादव समूह चलाती है। हमलोगो का बैंक पासबुक और आधार उन्हीं के

पास था ।

धर्मेन्द्र यादव ने बगल गाव पूनम यादव पत्नी अजय यादव निवासी ग्राम बैजपुर थाना अहिरौली का फोटो आधार लगाकर उसमे फोटो हटाकर मेरा पासबुक लगा दिया और 50 हजार रूपये का लोन पास करा लिया और मेरे पास धर्मेन्द्र यादव आये और यह कहने लगे कि मेरे माँ की तबियत खराब है आप के खाते में 45 हजार रुपया अपने रिश्तेदार से मंगवाया हूँ । गावँ के होने की नाते उनके विश्वास में आकर 45 हजार रुपया कसेरुवा ले जाकर मुझसे अंगूठा लगवा लिया और स्वयं या किसी के नजदीकी व्यक्ति के खाते में रुपया ट्रांसफर करवा लिया । पीड़िता अनपढ़ है अनपढ़ होने का फायदा उठा कर

धोखे में रख कर मेरे साथ ऐसा गन्दा कार्य कर डाला । पीड़िता अपने घर बैठी थी अजय

यादव की पत्नी पूनम यादव मेरे घर आई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली गलौज

करने लगी प्रार्थिनी ने वजह पूछी तो उन्होंने कहा तुम धर्मेन्द्र के साथ जाकर खाता लगवाकर

मेरे लोंन का पैसा निकलवा लिया तब प्रार्थिनी समझ पाई धर्मेन्द्र यादव जो मुझसे 45 हजार

रुपये का अंगूठा लगवाए थे तो वह लोन का पैसा था। फोटो आधार अजय यादव की पत्नी

पूनम का लगा है और मेरा पासबुक फोटो निकालकर लगा है। पीड़िता गरीब दलित अनपढ़ गवार महिला है। जिसके साथ न्याय कराया जाय और फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुझसे पैसा निकलवाने वाले धर्मेन्द्र यादव और उनकी पत्नी उर्मिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पैसा वापस कराने की मांग की हैं ।

इनसेट

न्याय न मिला तो आत्म हत्या के लिए मजबूर होगी पिड़िताए

पीड़ित महिलाओ ने कहा कि हम लोग बहुत ही गरीब हैं इतना पैसा कहा से भरेंगे यदि हम लोगों का पैसा वापस नहीं हुआ और कार्यवाही नही हुई तो हम लोग आत्म हत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

इनसेट

मां बेटी के नाम पर भी किया गया फर्जीवाड़ा जब कि बेटी की नही हुई हैं शादी

समूह संचालिका के पति के द्वारा किए गए फर्जीवाड़े के मामले में पीड़िता प्रेम लता और ममता मां और बेटी हैं। ममता की शादी अभी नही हुई हैं।कागज में फर्जी तरीके से शादी का कागज बनाकर समूह संचालिका के पति ने लगभग पचास हजार रूपया निकाल लिया हैं। समूह के नाम पर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं तो समूह पर गरीब महिलाए कैसे विश्वास करेगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है