आलापुर कोतवाली अंतर्गत अपराधियों के दबंगों के हौसले बुलंद है आए दिन अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है फिर भी हकीम साहब की कृपा बनी हुई है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता ओंकार शर्मा

इस थाना अंतर्गत गरीब शोषित वंचित लोगों का रहना जीना चलना दुर्लभ हो गया है

पूरे थाना क्षेत्र में अराजकता का माहौल शरीफ जनता त्राहि त्राहि कर रही है

अंबेडकरनगर। बाग में ले जाकर डंडे लात घुसो से युवक की पिटाई करने वाले तीन दबंग युवकों के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना आलापुर कोतवाली के रामनगर बाजार स्थित जय बजरंग इंटर कॉलेज बाग में घटित हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर महुवर निवासी सौरभ पूत्र जय प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीते 7 नवंबर को वह शाम 4 बजे रामनगर बाजार से घर जा रहा था।

इसी दौरान गांव का युवक शिवम पुत्र रोहित और ढोलबजवा निवासी राजन गौर पुत्र अज्ञात मिला। कुछ बात कहने की बात कह वह जय बजरंग इंटर कालेज परिसर स्थित बाग में ले गया जहां उसने कहा कि मेरे बारे में उल्टा सीधा क्यों कह रहे हों। मैने अपनी सफाई दी किंतु वह कुछ मानने के बजाय भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। मैं किसी तरह जान बचाकर भागना चाहता था किंतु वे दोनों दबंग भागने नहीं दे रहे थे।इसी दौरान उक्त दोनो ने महेशपुर निवासी आदर्श पुत्र सोनू को बुलाया। वह हाथ में एक डंडा लेकर आया और तीनो मिलकर पारी पारी से उसकी पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई का वीडियो भी बनाने लगे।

इसी दौरान किसी के आने की आहट सुन उक्त तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर तीनो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।