डॉक्टर अजहर महमूद के अस्पताल तक नवनिर्मित खड़ंजे( रोड) का उद्घाटन आज अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोहित पाठक

गोविंद साहब अंबेडकरनगर// आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा न्यौरी में स्थित विद्युत उपकेंद्र न्यौरी से डॉक्टर अजहर महमूद के अस्पताल तक नवनिर्मित खड़ंजे( रोड) का उद्घाटन आज अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा न्यौरी में ग्राम प्रधान न्यौरी अबूजर फारुकी के द्वारा उक्त खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया गया।

विगत दिनों न्यौरी रामनगर रोड पर 250 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर प्रदान करने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रहरि एवं युवा अध्यक्ष अनीस मसूदी द्वारा अधिशासी अभियंता का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।

श्री यादव ने उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि इस खड़ंजे रोड के न बनने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत केंद्र पर आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । अब इस (रोड) खड़ंजे के बन जाने से हमारे विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत केंद्र पर आने-जाने मे किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उक्त खड़ंजा (रोड) विद्युत उपकेंद्र से सीधे N H 233 के सर्विस रोड को जोड़ता है।

अधिशासी अभियंता ने विद्युत उपकेंद्र न्यौरी का गहनता से निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने अवर अभियंता न्यौरी को आदेशित करते हुए कहा कि जहां पर भी विद्युत मीटर अभी तक नहीं लग पाए हैं वहां पर यथाशीघ्र मीटर लगाए। और लोगों से समय से बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें।

उक्त अवसर पर अवर अभियंता आर. के. पाल, ग्राम प्रधान न्यौरी अबूजर फारुकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रहरि, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीस मसूदी, उपाध्यक्ष डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी, टेक्नीशियन महेंद्र गुप्ता, ग्राम रोजगार सेवक योगेश कुमार सहित विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है