संवाददाता संदीप जायसवाल टांडा अम्बेडकर नगर।
सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव नगर के श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा परिसर में परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शनिवार को दिन में एक बजे नगर कीर्तन जलूस भी निकलेगा।
श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में प्रकाशोत्सव के अवसर पर बीते 48 घंटे से अनवरत चल रहे अखण्ड पाठ समापन के उपरान्त पंजाब से आए ज्ञानी अमरजीत सिंह व ज्ञानी रोहित श्री सिंह ने शब्द कीर्तन व गुरु के जीवन पर प्रकाश डाल कर संगत को निहाल किया। उसके बाद महिला संगत द्वारा सुखमनी साहब का पाठ किया गया। दोपहर में अरदास व गुरु के अटूट लंगर का का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता रही। रात में दीवान साहिब के भव्य सजावट के साथ बच्चों द्वारा गुरू के जीवनकाल से जुड़े प्रश्नोत्तरी के अलावा महिलाओं द्वारा शबद कीर्तन किया गया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के संरक्षक राजेश सिंह सलूजा, प्रधान त्रिलोक सिंह , सीक्रेटरी अंशू बग्गा , गुरु बक्श सिंह,रमन प्रीत सिंह,हर्षित सिंह,तेजवीर सिंह ,सरदार राजेन्द्र सिंह सलूजा ,विशू सलूजा आदि के साथ सिख संगत के दर्जनों युवा लगे रहे ।