बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष केडी मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भूपेन्द्र मिश्रा

अम्बेडकरनगर आलापुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष केडी मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन दत्त एवं विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी व सदस्य जयनारायण पांडे सहित एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ मिश्र ने किया।

समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी, महामंत्री नरेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र उपाध्यक्ष उमाशंकर चतुर्वेदी सतीश शर्मा नगेंद्र चौबे संयुक्त सचिव भूपेन्द्र मिश्र सुशील श्रीवास्तव अवधेश कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी निवर्तमान अध्यक्ष काली प्रसाद प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है परेशान पीड़ित लोग उनसे न्याय दिलाने की उम्मीद रखते हैं उनकी यह उम्मीद न टूटे सभी को सर्व सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए प्रयास जरूरी है।

उन्होंने कहा कि संघ से यही उम्मीद है कि बार एवं बेंच के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित कर वादकारियों को त्वरित एवं सस्ता न्याय सुलभ कराएंगे।

विधायक ने कार्यक्रम में तहसील परिसर में विधायक निधि से एक नए अधिवक्ता शेड के निर्माण कराए जाने की घोषणा करने के साथ ही उनकी निधि से तहसील परिसर में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण भी किया।

समारोह को जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, योगेंद्रनाथ त्रिपाठी, डॉ पूनम राय ,शिवकुमार गुप्ता समेत कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। विधायक, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बार एवं बेंच के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत पर बल देते हुए वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाने की अपेक्षा करते हुए अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दिया।

बार बर काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पांडे एवं पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने भी संबोधन दिया। बार एसोसिएशन आलापुर के चुनाव अधिकारी अशोक कुमार मिश्र दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं देवदत्त मौर्य के प्रति सभी अधिवक्ताओं ने आभार जताया।

उक्त अवसर पर लगभग सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है