अहिरौली थाना क्षेत्र के दरवन झील के पास लगे हाई टेंशन खंभे पर चढ़ा था युवक
अम्बेडकर नगर। होगी प्यार की जीत फिल्म का नाम आप लोगों ने सुना भी होगा और फिल्म को देखा भी होगा । ठीक उसी फिल्म की कहानी आज सामने देखने को मिली अपने प्यार को पाने के खातिर युवक तीन दिन से किसी तरह थाने से फरार हो गया और अपने प्रेमिका को पाने के लिए हाइटेंसन तार पर चढ़ कर जिंदगी की बाजी लगा दी। आप को बता दे कि प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में युवक युवक हाई टेंशन विद्युत् टावर पर चढ़ गया, पुलिस अधिकारियों के प्रयास के बावजूद भी वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था। युवक लगातार मीडिया कर्मियों को बुलाए जाने की बात कर रहा था। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, व थाना प्रभारी वहां मौजूद थे और युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रहे थे। मामला अहिरौली थाने से जुड़ा हुआ है। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के एक मामले में पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया था, बुधवार की सुबह शौच जाने के बहाने आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, और वह दरवन झील के निकट विद्युत के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक द्वारा विद्युत टावर पर चढ़ने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधिक्षक विशाल पाण्डे क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सुरेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा व अन्य सिपाहियो ने पहुंच कर युवक को किसी तरह खंभे से उतारने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवक मीडिया कर्मियों व प्रेमिका के आने का इंतजार करता रहा जब मीडिया और उसकी प्रेमिका पहुंची तो युवक खंभे से नीचे उतरा और अपने प्रेमिका के साथ साथ गया। अंततः अपने मिशन में प्रेमी कामयाब हुआ भले ही उसे अपने जान की बाजी लगानी पड़ी।