जिले की राजनीतिक गलियारे में आ सकता हैं भूचाल, कई बड़े नेता करेंगे दल बदल, चर्चाएं तेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

जिले की राजनीतिक गलियारे में आ सकता हैं भूचाल, कई बड़े नेता करेंगे दल बदल, चर्चाएं तेज

दिल्ली में भगवा रंग में रंग सकते हैं वर्तमान बसपा के दो सांसद, सपा के पूर्व मंत्री

संवाददाता अंबेडकरनगर। दिल्ली में आज से बीजेपी में बड़े स्तर पर ज्वॉइनिंग अभियान होगा,देशभर में अन्य दलों के बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे, सपा – बसपा कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेताओ की शामिल होने की संभावना हैं। कई वर्तमान विधायक और सांसद भी बीजेपी के संपर्क हैं ।जिले की राजनीति में भी बड़ा भूचाल आ सकता हैं। एक पूर्व स्वास्थ मंत्री व पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी, और लोक सभा क्षेत्र अंबेडकरनगर से बसपा सांसद, और जिले के निवासी श्रावस्ती से बसपा सांसद नीले रंग से भगवा रंग में सरा बोर हो सकते हैं। अंबेडकरनगर के बसपा सांसद की तो काफी दिनों से भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज थी ही। पूर्व सांसद,मंत्री सपा के संखलाल मांझी की भी भगवा रंग में रंगने की चर्चा आम चल रही हैं। चर्चा हैं कि दिल्ली में मौजूद सपा नेता आज साईकिल की सवारी से उतर कर भगवा रंग में रंगते हुए भाजपा का दामन थामेंगे। और श्रावस्ती से वर्तमान बसपा से सांसद राम शिरोमणि वर्मा की भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा काफी तेज हैं। बसपा सांसद भी दिल्ली में ही मौजूद हैं। हाथी की सवारी को छोड़ कर भगवा रंग में होकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। चर्चाएं यह भी हैं कि लोक सभा अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे सुल्तानपुर सीट से चुनावी मैदान में भाजपा उतार सकती हैं।और श्रावस्ती से वर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा को अपने संसदीय क्षेत्र से ही चुनावी मैदान में भाजपा उतार सकती हैं। समाजवादी पार्टी से सांसद और स्वास्थ मंत्री रह चुके वरिष्ठ सपा नेता को भाजपा में शामिल कर लोक सभा अंबेडकरनगर से भाजपा का प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार कर कमल का फूल खिलाने के फिराक में भाजपा लगी हैं। ये जो आम चर्चाएं स्थानीय नेताओ के बीच में चल रहीं हैं वहीं हैं। फिर हाल भाजपा में शामिल होने का अभी किसी नेता का कोई बयान नहीं आया हैं। केवल आम चर्चाएं ही चल रहीं हैं। शामिल होने के कयास लगाएं जा रहे हैं।बाकी अभी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व द्वारा ज़ारी की गई लिस्ट में क्या होता हैं ये तो भविष्य के गर्व की बात हैं।

Leave a Comment