मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को दे सूचना:-अंजनी मिश्र
सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने मगर मच्छ को पकड़ा, मुक्खा फाल के जलाशय में सुरक्षित छोड़ा
संवाददाता सोनभद्र उत्तर प्रदेश। सोनभद्र जिले के घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ गांव में गुरुवार को भोर में आवासीय बस्ती में एक किसान के घर में 4 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा पुलिस चौकी के तेंदुआ गांव में आवासीय बस्ती में केशव पटेल पुत्र बसंत के घर के शयन कक्ष में गुरुवार को भोर में 4 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। भोर में सोने के दौरान परिजनों को कमरे में अजीब सी सरसराहट की आवाज सुनाई दी।टॉर्च जलाकर परिजनों ने कमरे में इधर- उधर देखा तो चारपाई के पास मगरमच्छ को देख हैरान रह गए। दहशत में आए परिजन शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकल गए और दरवाजा बंद कर दिया।मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग को दी गई। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अंजनि मिश्रा के निर्देश पर वन दरोगा संतोष कुमार सिंह, वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, दशरथ पाल ओमप्रकाश पाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सी व बांस के सहारे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और मुक्खा फाल के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया।प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अंजनि मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को भोर में तेंदुआ गांव में आवासीय बस्ती से 4 फीट लंबा मादा मगरमच्छ पकड़ा गया, जिसे मुक्खा फाल के दह में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस समय बेलन नदी, बकहर नदी व तालाबों के आसपास आवासीय बस्ती और खेतों में मगरमच्छ के भटक कर आने की संभावना है। इसलिए लोग सतर्क रहें और कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।