पीएम आवास योजना की हकीकत खोल रहा यह पांच बेटियों के साथ जानवर की सरिया में जीवन व्यतीत कर रहा दोनों आंखों से अंधा पिता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हिटवेव का लोग हो रहे शिकार,दोनों आंखों से अंधे परिवार को नहीं नसीब हुआ छत

अंधे लालमन का सहारा बने समाजसेवी ने बीडीओ से की वार्ता तत्काल आवास देने का दिया आश्वासन

 

जहां एक तरफ हिटवेव का लोग शिकार हो रहे हैं तो वही एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश हो रहा है, इस परिवार के लिए आंधी तूफान बारिश ठंड गर्मी एक बराबर है, यहां परिवार का मुखिया आंख का अंधा कान का बहरा हैं पत्नी भी विकलांग किसी तरह से चार बच्चों का जीवन यापन करने में लगी हुई हैं,यह परिवार के लोग सुबह मजदूरी कर शाम के भोजन का इंतजाम करते हैं।लेकिन जनपद के आलाधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं।

 

ज्ञात हो कि विकास खण्ड टांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत एनवा के जयसिंहपुर (कौआदण्ड) निवासी लालमन पुत्र राम आसरे के पांच पुत्री एक पुत्र के साथ अच्छी जिंदगी जी रहे थे लेकिन नसीब कब धोखा दे दे प्राइवेट नौकरी के दौरान एक घटने के कारण आंख कान चला गया पत्नी भी विकलांग हो गई देखते ही देखते लालमन भुखमरी पर आ गया विगत 15 वर्षों से किसी तरह से मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है हालत यह हो गई कि रहने के लिए कच्चा घर गिर गया पूरा परिवार पेड़ के नीचे रहने के लिए विवश हो गया कई बार खबर चलने के बाद भी ग्राम प्रधान या जिले के उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान नही लिया आज तक कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता या नेता कभी भी इस परिवार का सुध नहीं ली लेकिन बुधवार को किसी के कहने पर जयसिंहपुर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द मिश्रा ने तंगहाली से जूझ रहे लालमन के परिवार से मिलकर उनका दर्द जाना मौके पर खण्ड विकास अधिकारी टांडा से बात कर मौके पर आवास की सूची जारी होने के दौरान नाम आदि दर्ज कराया उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया

अरविन्द मिश्रा ने बताया कि यह परिवार पड़ोसी के भैस के तबेले में रह रहा है इनकी गरीबी देखकर रूह कांप जा रही है, जहां भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे जी रहे है तो वहीं ठंड के कहर से कैसे जी रहे थे।इनके लिए जिले से लेकर प्रदेश तक जाना पड़े जाएंगे अगर प्रशासन एक माह के अंदर आवास योजना का लाभ नहीं दिया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे

इस दौरान अरविन्द मिश्रा ने इस परिवार की आर्थिक मदद भी की

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है