संदीप जायसवाल
अंबेडकरनगर । अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक गूंगे युवक सहित दो सगी बहनों की मौत हो गई। मौत खबर से अक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी लुम्बनी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया । सूचना पर पहुंचे जिलापंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझा कर हाइवे को खाली कराया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवक कार की टेस्ट ड्राइव पर निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही कार चालक को इलाज के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि एन एच 233 हाइवे पर एक हुंडई कार टांडा की तरफ से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी । कार अभी टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी विशुनपुर गांव के पास पहुंची थी कि एक 25 वार्षिय हनुमान को टक्कर मारकर रौद दिया । युवक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे तरफ आ गई और वहां खड़ी दो बहनों राधिका और रानिका पुत्री इंद्रजीत को रौंदते हुए खाई में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो बहनों को मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर सुनते ही एक तरफ जहां परिवार में कोहराम मच गया तो वही
आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया। उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर , क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार व टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के काफी देर समझाने के बावजूद भी ग्रामीण वहां से हटाने के तैयार नहीं थे सूचना मिलने पर पहुंचे जिलापंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा द्वारा भी ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी व सीओ द्वारा लोगों को समझा कर जाम को खाली कराया। मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने कार चालक फरहान पुत्र सलमान निवासी मोहल्ला मीरांनपुरा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।