बसखारी क्षेत्र के अंतर्गत हजारों संख्या में कावरियो का जत्था अयोध्या के लिए डीजे ढोल नगाड़े के साथ हुआ रवाना
संवाददाता अंबेडकरनगर। बसखारी क्षेत्र के अंतर्गत हजारों संख्या में कावरियो का जत्था अयोध्या के लिए डीजे ढोल नगाड़े के साथ रवाना हुआ । बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत डिहवा बेलापरसा भी में शिव शक्ति राजभर कांवरिया संघ के शिव भक्तों का जत्था भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल ने पूजा अर्चना नारियल फोड़कर व कांवरिया शिव भक्तों को अंग वस्त्र भेंटकर मिष्ठान खिलाकर रवाना किया। विकास मोदनवाल ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसखारी कस्बा से हजारों की संख्या में कांवरिया शिव भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए। 6 अगस्त को प्रातः सरयू नदी से जल लेकर अयोध्या से प्रस्थान करेंगे 8 अगस्त को बसखारी पहुंचेंगे जहां टांडा रोड से सायं को हर हर महादेव की गूंज से भक्तों का बाजार में आगमन होगा शिवभक्तों का स्वागत स्थानीय व्यापारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा व भंडारे के आयोजन किया जाएगा । सरयू जल नागपंचमी 9 अगस्त को प्रातः पूर्वी चौराहा उत्तरी पोखरा शिवालय व डिवहारे बाबा देवस्थान सहित कई स्थानों पर पूजा अर्चना व जल चढ़ाकर अपने घर को प्रस्थान करेंगे इस दौरान रमेश रावत लक्ष्मण यादव अंकित गुप्ता नौसा कनौजिया धीरज गुप्ता रवि राजभर सदा ब्रिज अच्छे लाल पाल चंद्रेश निषाद चंद्रभान हौसला प्रसाद अंकित राजभर बिट्टू राजभर अमरेश निषाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।