मंडी परिषद से बनी जनेश्वर मिश्र योजना अंतर्गत अवसानपुर ग्राम सभा में दो रास्ते अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कटेहरी विधानसभा का यह गांव दो विभागों में पीस रहा

•••तो क्या यहां विकास कार्य से अछूता रहेगा ग्राम पंचायत

जब दो विभागों की आपसी खींचतान में सैकड़ों की आबादी पीस रही तो उस गांव का विकास राम भरोसे हैं,मंडी परिषद से बनी जनेश्वर मिश्र योजना अंतर्गत अवसानपुर ग्राम सभा में दो रास्ते अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे है।इन रास्तों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है शिकायत के बाद भी आज तक नहीं हुई कार्यवाही जबकि सूबे के मुखिया द्वारा नवीनीकरण व दुरुस्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,फिर भी यह रास्ता आज तक अपने बनने का इंतजार कर रहा है,

 

क्या है मामला

 

कटेहरी विधानसभा के अवसानपुर गांव के बरवईया,व अवसानपुर खास सपा सरकार में जनेश्वर मिश्र योजना अंतर्गत बना हुआ था इस दौरान जमकर भ्र्ष्टाचार किया गया जिसका नतीजा सीसीरोड मात्र कुछ वर्षों में ही उखड़ गए जिसके बाद से आज तक यह फिर दोबारा बन नहीं पाए नतीजा रहा कि यह सड़क गड्डों में तब्दील हो गए जहां आवागमन में लोगों को घायल होना पड़ता है,

 

हुई शिकायत फिर भी नहीं हुई कार्यवाही

 

उक्त सड़क मार्ग की शिकायत मंडी समिति से की गई तो वहां से रिपोर्ट लगा दिया गया कि यह सड़क जनेश्वर मिश्र योजना के तहत बना हुआ था जिसका निर्माण कार्य सम्भव नहीं है यह योजना बन्द कर दिया गया है।

दोबारा हुई शिकायत तो मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया मौका स्थिति देखने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई

 

क्या कहा पीडब्ल्यूडी ने

 

शिकायत दर्ज कराई गई तो पीडब्ल्यूडी ने रिपोर्ट लगा दिया कि यह मंडी समिति के द्वारा बनाया गया जनेश्वर मिश्र योजना पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया नही जा सकता वहीं नाम न बताने के शर्त पर अवर अभियंता ने बताया कि किसी सांसद विधायक से लेटर पैड पर लिखवाकर प्रमुख सचिव को भेजे मंडी समिति पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करे तभी सम्भव है नहीं तो 25 वर्षों तक इंतजार करना पड़ेगा

 

उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों ने कई सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं से सहयोग लेने का प्रयास किया लेकिन कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं वहीं लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही लेकिन हर बार यही रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया जाता हैं नतीजा आए दिन लोगों को घायल होने पर मजबूर होना पड़ रहा है अब तो यह सड़क राम भरोसे हो गया है कब बहुरेंगे यहां के दिन या फिर भ्र्ष्टाचार कि भेट चढ़ा दिया जाएगा

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है