बच्चों के लिए टीका अमृत के समान है जो बीमारियों से बच्चों कि करता है सुरक्षा:-पुष्पा पॉल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बच्चों के लिए टीका अमृत के समान है जो बीमारियों से बच्चों कि करता है सुरक्षा:-पुष्पा पॉल

नारी संघ की बहनों ने पंचायतों में निकाला टीकाकरण दिवस और मतदाता जागरूकता रैली

संवाददाता अंबेडकरनगर। विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत गुवापाकड़ के दरापपुर में जन शिक्षण केंद्र कुटियवा अम्बेडकर नगर द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत गुवापाकड़ के दरापपुर गाँव में नारी संघ बहनों के साथ राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर संगोष्ठी, एवं रैली का आयोजन किया गया, रुधौली माफी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया ।

 

परियोजना समन्वयक राम स्वरुप नें जानकारी देते हुए कहा की गाँव में ज्यादा से ज्यादा बच्चे, शिशु,किशोरी गर्भवती महिलाओ को टीकाकरण कि बहुत ही जरुरी होता है माँ के गर्भ बच्चा आ जाने से जन्म से 16 साल तक बच्चों का टीकाकरण सरकार द्वारा किया जाता है यहाँ टीकाकरण बिलकुल मुफ्त लगाया जाता है।

 

ANM बहन के द्वारा नारी संघ कि बहनों को ग्राम पोषण दिवस स्वास्थ्य दिवस के बारे बताया, डीटी (डिप्थीरिया टिटनेस ) के टीका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 10 साल से लेकर 16 साल तक के किशोर किशोरी को टीका लगाना जरुरी होता है।

 

परियोजना निदेशक श्रीमती पुष्पा जी नें बताया कि बच्चों के लिए टीका अमृत के समान है जो बीमारियों से बच्चों कि सुरक्षा करता है सभी लोग जागरूक रहें और समय से टीकाकरण करायें बच्चों को बीमारी से दूर भगायें। इसके साथ मतदाता जागरूकता रैली को के संबोधित करते हुए कहा कि एक एक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करे सही प्रतिनिधि का चुनाव करे, लोग मतदान को सबसे वाद की प्रक्रिया समझते है जब ये सबसे पहले का काम पहले मतदान करे, इसके बाद जलपान करे, लोकतन्त्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार पर भी

नारी संघ के बहनों द्वारा पूरे गाँव में रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के बारे जागरूक किया

 

ANM द्वारा और गर्भवती बहनों को टीका आयरन कि गोली के साथ साथ 10 किशोर किशोरियों, को डीटी (डिप्थीरिया टिटनेस ) का टीका भी लगाया गया और 12 किशोरी लड़कियो का तौल किया गया। नारी संघ बहनों द्वारा नारी संघ नें ठाना है टीकाकरण कराना है। बच्चों का टीकाकरण कराये बीमारी को दूर भगाये नारे के साथ टीकाकरण दिवस कार्यक्रम का समापन किया गया।

सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता और नारी संघ अगुवा बहनो में इंद्रावती ,पूनम,उर्मिला,सरिता रेखा,गीता,मिथलेश , सरिता, चंद्रावती, शुशीला आदि नारी संघ कि बहनें सहित गाँव के सैकड़ो लोगों उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है