सर्पदंश से इलाज के दौरान वृद्धि की मौत परिजन बाइक सवार जख्मी
गोविंद साहब अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी रामदुलार पुत्र निर्मल उम्र लगभग 70 वर्ष मंगलवार की बीती रात लगभग 8:00 बजे शाम को घर से शौच के लिए गए थे रास्ते में लौटते समय सर्प के दशं का शिकार हो गए अपने घर आकर परिजनों को बताएं तो आनन-फानन में मुकेश पुत्र जयराम सिंटू पुत्र दयाराम दोनों युवकों ने पल्सर बाइक पर रामदुलार को बैठक बसखारी मौर्य हॉस्पिटल ले गए जहां पर मौर्य डॉक्टर द्वारा जिले के लिए रेफर कर दिया गया बाइक चालकों जिले के लिए रवाना हुए मसंंड़ा बाजार की समीप रफ्तार पल्सर बाइक का अचानक डिस् ब्रेक लगाने से बाइक पलटी खाकर गिर गई स्थानीय एवं प्रशासन के सहयोग से दोनों युवकों को जिला अस्पताल जिला अस्पताल व पीजीआई टांडा में भर्ती कराया गया सिंटू की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहां पर सिंटू की हालत गंभीर बताई जा रही है और मुकेश टांडा में भर्ती है इसके हालत में कुछ सुधार है सर्पगंज का शिकार हुए रामदुलार की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम बसखारी पुलिस ने 100 का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।