काली माता मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा, चार अभियुक्तों को भेजा जेल———
Action मोड में लेडी थानाध्यक्ष, घंटा चोरों पर कार्यवाही कर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी
बीते रविवार रात नेवादा कला स्थित काली माता मंदिर में चोरी के मामले में जैतपुर थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए काली माता मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को 24 घंटे के अंदर ही बरामदगी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला स्थित काली मंदिर से प्रतिमा के मस्तक पर लगा मुकुट, गले में पहने चांदी के हार सहित छोटे बड़े आधा दर्जन पीतल का घंटा, समेत अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी।
जिसपर मंदिर के मुख्य पुजारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जैतपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि बीते रविवार की देर रात मंदिर में पूजा अर्चना कर घर पर खाना खाने की गया था। खाना खाने के बाद मंदिर प्रांगण में बने कमरे में आकर सो गया। इसी बीच रात लगभग बारह बजे के बाद अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में लगे तीन बड़ा घंटा, 15 छोटा घंटा, प्रतिमा के मस्तक पर लगे चांदी की मुकुट, गले में चांदी के हार, आरती की थाली लौटा और छोटे बड़े लगभग एक दर्जन घंटे को चोरी कर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी के लिखित शिकायत पर सक्रिय हुई।
जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरी के तत्परता से बुधवार तड़के सुबह तिघरा मोड़ से चार लोगों द्वारा दो बोरी के साथ गिरफ्तार किया बोरी की तलाशी में तहरीर में दिए गए आधार पर मंदिर की सामान की बरामद की गई। मंदिर का सामान मिलने से हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः गुड्डू बनवासी पुत्र स्वर्गीय दुलार निवासी ग्राम धवरईल थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर हाल निवासी तिघरा थाना जैतपुर उम्र लगभग 28 वर्ष, अरविंद पुत्र स्वर्गीय अशोक वनवासी निवासी तिघरा थाना जैतपुर अंबेडकर नगर उम्र 35 वर्ष, सुधार बनवासी पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी खड़गपुर थाना फूलपुर जिला बनारस हाल निवासी तिघरा थाना जैतपुर, साधु बनवासी पुत्र स्वर्गीय महेंद्र निवासी ग्राम तिघरा थाना जैतपुर अंबेडकर नगर उम्र 25 वर्ष बताया।
जैतपुर पुलिस ने हिरासत में लिए गए अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।