कौन हैं वो सरगना जो एसओजी टीम के सिपाहियों का हैं मुखबिर करता हैं अवैध कारोबार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

अवैध असलहों की जिले में हो रहीं उपलब्धता पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

आए दिन मनचलो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं अवैध असलहों के साथ फोटो व बीडीओ

संवाददाता अंबेडकरनगर। जनपद में आए दिन कही न कहीं किसी थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ मनबढ़ युवकों की बीडीओ और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना आम बात हो चुकी हैं। फ़ोटो बीडीओ वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो जाती हैं और युवक के विरूद्ध कार्यवाही करके अपना पीठ थपथपाती हैं। बड़ा सवाल यह हैं कि अवैध असलहे जिले में कहा से उपल्ब्ध हो रहें यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। जिसकी एक नजीर अभी शनिवार दिन में देशी कट्टा और अवैध पिस्टल के साथ तीन युवकों की एक दलित की पिटाई करते हुए बीडीओ वायरल हुईं। बीडीओ वायरल होते ही पुलिस महकमा भी अपने एक्शन मूड में आ गया और कार्यवाही शुरु कर दी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि यह अवैध असलहा जिले में आता कहा से हैं। इस पर जिले की पुलिस कभी कार्य करना मुनासिब ही नहीं समझा। लोग बताते हैं कि वायरल बीडीओ में असलहे का प्रदर्शन कर रहें युवकों का एक बहुत पुराना गैंग हैं। जिसमे सुल्तानपुर, जौनपुर आजमगढ सहित अंबेडकर नगर के युवक शामिल हैं। वायरल बीडीओ में दिख रहे युवकों का एक मुख्य सरगना भी हैं जो कि असलहे का कारोबार बड़े पैमाने पर करता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेवाना थाना क्षेत्र का एक अपराधिक प्रवित्त युवक इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। और वह एस ओ जी टीम में कार्य कर रहें कुछ सिपाहियो का मुखबिर भी हैं। जिसके कारण युवक पर कार्यवाही नही हो पाती।

इनसेट

वायरल बीडीओ गैंग के मुख्य सरगना से विवाद बना कारण

वैसे तो लोग बताते हैं कि यह वायरल बीडीओ दो से तीन महीने पुराना हैं लेकिन वायरल सनिवार को क्यों किया गया। आइए हम बताते हैं वजह फोटो यादव शिवराजपुर, अजय निषाद  रोहित जायसवाल आकाश हरजन सब एक ही साथ रहने वाले युवक हैं। दो तीन माह पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमे मौजूद चौथा युवक बीडीओ बना रहा था। जब इन तीनों युवकों से बीडीओ बनाने वाले युवक से मनमुटाव हुआ तब जाकर चौथे युवक ने बीडीओ वायरल कर दिया हैं। वह चौथा युवक ही गैंग का मुख्य सरगना हैं। और एस ओ जी सिपाहियो का मुखबिर भी हैं।

 

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है