कौन बनेगा बी जे पी खरगोन का विधायक ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खरगोन –

विपिन गौर जी के टिकिट की बात करे तो अब विपिन जी को ज्ञान आड़े आएगा …
इसके अलावा तो कोई विधायक के दम का व्यक्तित्व बना ही नही पाई
बी जे पी को इस बात को स्वीकारना होगा की उसने बुद्धि जीवियों की पूछ परख कम की
बी जे पी के ईमानदार रामेश्वर पाटीदार गुट के लोगो को एक तरफ कर
अनेक ऐसे लोग पार्टी के बड़े पदों पर आए जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की छवि को बेहद खराब किया
भोपाल के धनंजय पत्रकार लिखते है बी जे पी को 51 प्रतिशत वोट के लिए मुस्लिम समाज के पास जाना ही होगा वरना बी जे पी का खरगोन जिले का इतिहास पूरे छः विधायक कांग्रेस का है , दूसरी बात शिकायतो पर कार्यवाही नही करना , इससे बी जे पी का वोट बैंक इसलिए प्रभावित होगा क्युकी बी जे पी के भ्रष्टाचारियों पर सरकार कार्यवाही नही कर रही है , खरगोन की जनता ने देख लिया है हिंदू मुसलमान वाला मुद्दा अब नही चलेगा , जय जय सियाराम के भी खिलाफ जनता है , जनता सच्चे भक्तो को चाहती है नकली गाय के सेवक , नकली टिके वाले के विरोध में है नगर की जनता , खरगोन जिले का मध्यम और गरीब वर्ग लाखो के कर्ज में है और उसकी आमदनी कम और खर्च खूब बढ़ गया है इसलिए बी जे पी को बिलकुल युवा और सोशल मीडिया , आधुनिक टेकनालजी को खुद समझने वाला बुद्धिमान उम्मीदवार लाना होगा , अक्षय सक्सेना जो आलोक सक्सेना के पुत्र है , श्री संजय पाटीदार जो रामेश्वर जी पाटीदार जी के पुत्र है ऐसे ईमानदार युवा को जो सेक्स , शराब , भ्रष्टाचार से नफरत करता हो , पार्टी को तलाशना होगा क्युकी अब बी जे पी का वोट बैंक पढ़ा लिखा युवा और युवतियों अधिक है , जिले को तेज तर्राट दिमाग वाले विधायक की आवश्यकता है , आशा है इस बात को संघ की टीम और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गंभीरता से लेंगे ! संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! 9826229657

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।