बिजली विभाग का कारनामा सुनकर चौंक जाएंगे,मीटर काटकर दूसरा लगाकर उपभोक्ता से वसूली
संवाददाता अंबेडकरनगर। बिजली विभाग का गजब का कारनामा आ रहा है सामने सुनकर चौंक जाएंगे आप भी की गजब की लूट मची हुई है, वह भी बाबा की सरकार में जहां माफियाओं को नेस्तनाबूद किया जा रहा है तो क्या यह भी तो बिजली माफिया बन गए है, क्योंकि चोरी बाईपास आदि मामले में सटल” कर रहे है न कि कार्यवाही राजस्व विभाग को जमकर चूना लगा रहे।
क्या है मामला
बिजली विभाग के मीटर लगाने वाले कर्मचारियों द्वारा आटा चक्की महुवारी पर पहुंच बगैर गार्जियन के मीटर काटकर नया लगाकर चले गए फिर उपभोक्ता को फोन कर डिवीजन बुलाया गया कहा गया कि 40 हजार रुपए लेकर आओ तो सेटलमेंट कर दे नहीं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।उपभोक्ता को जमकर डराया धमकाया जा रहा है, क्या यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता पीड़ित द्वारा दो दिन का समय मांगा जाता है,पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि साहब मेरा मीटर बेकार हो गया था जिसकी शिकायत साल भर से कर रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।अब 40 हजार रुपए किस बात का मुकदमा दायर कर देंगे तो समस्या होगी इसलिए देना पड़ेगा ही पीड़ित ने बताया कि मेरा मीटर काटकर उठा ले गए हमे जानकारी नहीं है इनके द्वारा मीटर के साथ क्या बाद में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है, मैं बिजली चोरी की हो बाईपास हो या कुछ तो वीडियो दिखाए।अब बार बार मुकदमे की धमकी देकर40 हजार रुपए लेकर डिवीजन टांडा पर बुला रहे है।
क्या है ऑडियो की हकीकत
एक ऑडियो के मुताबिक बिजली विभाग के कर्मचारी इस्तिहाक के द्वारा बताया गया कि मीटर खोलते हुए कोई वीडियो परिजनों के साथ का नहीं है,40 हजार रुपए दे तो मामला रफादफा कर दिया जाएगा वहीं पीड़ित ने बताया कि अनुराग नामक व्यक्ति द्वारा लगातार फोन कर बुलाया जा रहा अनुराग द्वारा पैसा मांगने की पुष्टि भी इस्तिहाक द्वारा किया जा रहा है।
विभाग के साथ धोखाधड़ी क्या होगी कार्यवाही
आखिर कहा जाएगा पैसा विभाग के साथ धोखाधड़ी कर रहे ऐसे लोगों पर कब कार्यवाही की जाएगी 40 हजार की डिमांड पूरी होने पर वह विभाग में जमा होगा कि मिल बाँटकर कमीशन-कमीशन खेला जाएगा।
यह बोले अधिशासी अभियंता
क्या कहा अधिशासी अभियंता टांडा मोहित कुमार द्वारा बताया गया कि यह दोनों मेरे कर्मचारी हैं ही नही तो फिर साहब मीटर कैसे खोल ले गए वहीं दूसरा मीटर भी लगा दिया गया मजे की बात तो यह है कि यहां 40 हजार रुपए की डिमांड भी कर दिया गया तो क्या साहब कोई और तो अलग बिजली विभाग का नया प्रोजेक्ट तैयार नहीं हो गया।